Oonchi Oonchi Deewaren Song: अरिजीत ने ”ऊंची ऊंची दीवारें” गाने से जीता फैंसो का दिल, जल्द रिलीज होगी फिल्म
Oonchi Oonchi Deewaren Song: अरिजीत ने ''ऊंची ऊंची दीवारें'' गाने से जीता फैंसो का दिल, जल्द रिलीज होगी फिल्म
Oonchi Oonchi Deewaren Song: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म यारियां 2 का नया गाना ऊंची ऊंची दीवारें आज रिलीज हो गया है। जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह ने इस गाने को गाया है।जिसमें मिज़ान जाफरी और अनस्वरा राजन दिखाई दे रहे हेै। इस गाने के बोल बेहद खूबसुरत और इमोशनल कर देने वाले हैं।
आपको बता दें कि ‘यारियां 2’ फिल्म 22 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी।इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में दिव्या खोसला कुमार और पर्ल वी पूरी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। साथ ही यश दासगुप्ता, दिव्या खोसला कुमार ,वरीना हुसैन, लिलेट दुबे, मिजान जाफरी, पर्ल पुरी, प्रिया प्रकाश वरियर और अनस्वरा राजन समेत कई एक्टर्स भी आपको दिखाई देंगे। यह मलयालम फिल्म बेंगलुरु डेज का हिंदी रीमेक है। जिससे यश दासगुप्ता, पर्ल वी पुरी और अनास्वरा राजन अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन ने किया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें-

Facebook



