पूजा बेदी की बेटी Alaya की तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तहलका, देखें Gorgeous Photos
Photos of Pooja Bedi daughter Alaya created panic on the Internet see Gorgeous Photos
- Alaya बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी पूजा बेदी की लाडली बेटी अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) को अभी इंडस्ट्री में भले ही ज्यादा वक्त न हुआ हो, लेकिन लाइमलाइट बटोरने के मामले में हसीना बेहद आगे हैं। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @shehlaakhan)
- Alaya F अलाया कम उम्र में ही यह अदाकारा अपने बोल्ड और क्लासी नंबर्स से हर किसी को हैरान कर देती है। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @shehlaakhan)
- Alaya F Photoshoots इस फोटोशूट में अलाया खूबसूरत अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं।
- Alaya F Photos अलाया इंडियन स्टाइल के कपडो़ं में भी एक्ट्रेस बोल्डनेस का तड़का लगाना जानती है। ऐसा ही उनका एक फोटोशूट वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैशन डिजाइनर शहला खान के आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @shehlaakhan)
- Alaya F Hot Pic अलाया अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए हसीना ने नेट का दुपट्टा कैरी किया था। मिनिमल मेकअप, बोल्ड रेड लिप्स और बालों को साइड पार्टेड करते हुए मेसी स्टाइल में खुला छोड़ा था। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @shehlaakhan)
- Alaya F Instagram Posts अलाया ने कई फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है, दरअसल सोशल मीडिया पर अलाया फर्नीचरवाला का एक फोटोशूट वायरल हो रहा है। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @shehlaakhan)
- Alaya F Pics अलाया का जबरदस्त फोटोशूट फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @shehlaakhan)

Facebook









