दमदार अवतार में दिखे प्रभास, ‘आदिपुरुष’ के मोशन पोस्टर ने मचाया तहलका…

दमदार अवतार में दिखे प्रभास, 'आदिपुरुष' के मोशन पोस्टर ने मचाया तहलका : Prabhas seen in a powerful avatar, the motion poster of 'Adipurush'

दमदार अवतार में दिखे प्रभास, ‘आदिपुरुष’ के मोशन पोस्टर ने मचाया तहलका…
Modified Date: April 22, 2023 / 11:04 am IST
Published Date: April 22, 2023 11:04 am IST

मुंबई । आदिपुरुष का नया मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है। जो काफी इंप्रेसिव लग रहा है। इस पोस्टर के साथ लिरिकल ऑडियो भी जारी किया गया है। जो पूरी तरह से भगवान राम को समर्पित है। राम नाम की महिमा इस एक मिनट के लिरिकल मोशन पोस्टर में सुनने को मिल रहा है। ये लिरिकल वीडियो वाकई फिल्म के टीजर से काफी बेहतर है।’आदिपुरुष’ 3डी में बन रही है और इसमें VFX, स्पेशल इफेक्ट्स का काम बहुत तगड़ा है।

यह भी पढ़े :  50 से 80 हजार रुपए में लड़कियों की सप्लाई करती थी फेमस एक्ट्रेस, होटल के कमरे में सदिग्ध अवस्था में मिली तीन मॉडल

इस फिल्म को पहले अगस्त 2022 में रिलीज करने के टारगेट के साथ अनाउंस किया गया था। मगर फिल्म टलती चली गई। पिछले साल दशहरे के मौके पर फिल्म का टीजर ट्रेलर शेयर किया गया था। मगर जनता को फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का काम नहीं पसंद आया था और बहुत लोगों ने इसे ‘कार्टून फिल्म जैसा’ कहते हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था।

 ⁠

 

यह भी पढ़े :  CG Corona update: छत्तीसगढ़ के इस संभाग में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, कलेक्टर ने जारी किए ये आवश्यक निर्देश 


लेखक के बारे में