प्रभास की बढ़ी मुश्किलें, नहीं थम रहा आदिपुरुष को लेकर बवाल…
प्रभास की बढ़ी मुश्किलें, नहीं थम रहा आदिपुरुष को लेकर बवाल : Prabhas's difficulties increased, ruckus about Adipurush is not stopping...
Adipurush Film Review
मुंबई । प्रभास की नई फिल्म आदिपुरुष रिलीज के लिए तैयार है। आदिपुरुष को 600 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। इस फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है। तानाजी बनाने वाले ओम राउत ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। प्रभु श्री राम के रोल में बाहुबली प्रभास, माता जानकी के रोल में कृति सैनन और रावण के रोल में सैफ अली खान दिखाई देने वाले है।
यह भी पढ़े : Monsoon Updates : मानसून ने भारत में दी दस्तक, केरल में शुरू हुई बारिश, इस दिन पहुंचेगा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश
अजय अतुल ने आदिपुरुष का म्यूजिक दिया है। जिससे सुनने के बाद आप राम भक्ति में लीन हो जाएंगे। राम सिया राम और जय श्री राम वाला गाना काफी सुंदर है। सैफ अली खान पर एक शिवोहम गाना फिल्माया गया है। हालांकि इस गाने का वीडियो सांग रिलीज नहीं किया गया है। प्रभास ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की फीस ली है। जबकि कृति सैनन को 7 से 10 करोड़ रुपए मिले है।
यह भी पढ़े : CG News: विवादों में आया मरीन ड्राइव, भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए वजह
इस फिल्म का बजट 600 करोड़ के आस पास है। ऐसे में इसे हिट का टैग लेने के लिए कम से कम 800 करोड़ का बिजनेस इंडिया से करना होगा। आदिपुरुष एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। जिसे हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयाली भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। बाहुबली 2 के बाद प्रभास ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। ऐसे में आदिपुरुष का हिट होना काफी जरुरी है।
यह भी पढ़े : फेरे लेते वक्त ही दुल्हन ने कर ली थी सुहागरात की पूरी प्लानिंग, पूरा करने के चक्कर में हो गई दूल्हे की मौत

Facebook



