PROJECT K से प्रभास का फर्स्ट लुक OUT, फैंस बोले – मजा आ गया…
Prabhas's first look OUT from PROJECT K, fans said - It's fun : PROJECT K से प्रभास का फर्स्ट लुक OUT, फैंस बोले - मजा आ गया...
मुंबई । रिबेल स्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पोजेक्ट के को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 500 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है। कास्टिंग लेवल पर यह फिल्म काफी तगड़ी लग रही है। प्रोजेक्ट के में रिबेल स्टार प्रभास मुख्य हीरो के रुप में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन फिल्म में स्पेशल रोल निभाते हुए नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण प्रभास के आपोजिट पहली बार किसी फिल्म में काम करती हुई नजर आएंगी।
यह भी पढ़े : PROJECT K से प्रभास का फर्स्ट लुक OUT, फैंस बोले – मजा आ गया…
इन सब के अलावा साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी फिल्म में सुपर विलेन का किरदार निभाएंगे। जिस फिल्म में कमल हासन विलेने के रुप में नजर आएंगे। उस फिल्म का हाईप नेक्सट लेवल का होगा ही। कमल इससे पहले अभय फिल्म में निगेटिव शेड में दिखाई दे चुके है। 20 जुलाई को फिल्म का पहला टीजर अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट कल ही फाइनल होगी।
‘PROJECT K’: PRABHAS’S FIRST LOOK OUT NOW… #ProjectK #AmitabhBachchan #KamalHaasan #Prabhas #DeepikaPadukone #NagAshwin pic.twitter.com/g22KkqexaD
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2023

Facebook



