आर माधवन ने दिया अपनी पत्नी को धोखा, आयुष्मान के भाई से कराया ये काम
आर माधवन ने दिया अपनी पत्नी को धोखा, आयुष्मान के भाई से कराया ये काम : R Madhavan cheated his wife, another man got this work done by
मुंबई। आर माधवन कि नई फिल्म धोखा का टीजर रिलीज हो गया हैं। इस फिल्म के जरिए गुलशन कुमार कि बेटी खुशहाली कुमार बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार जैसे स्टार्स इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Read more : ‘कार्तिकेय 2’ ने आमिर और अक्षय को चटाई धूल, चार दिन में हुई सुपरहिट, देखें फिल्म की कुल कमाई…
टीजर से यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म हैं। जिसमे माधवन अपनी पत्नी खुशहाली को धोखा देने का काम करते हैं। वहीं अगवा होके बाद खुशहाली आयुष्मान के भाई अपार के साथ इंटीमेट होने का प्रयास करती हैं। इन सब सवालों के जवाब आपको 23 सितंबर को मिलने वाले हैं। फिल्म इसी दिन बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं।
‘DHOKHA’ TEASER OUT NOW… Team #Dhokha: #RoundDCorner – directed by #KookieGulati and starring #RMadhavan, #AparshaktiKhurana, #DarshanKumaar and #KhushaliiKumar – unveil #DhokhaTeaser… In *cinemas* 23 Sept 2022. pic.twitter.com/izZWAJGxsv
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2022
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



