R. Madhavan in SSMB 29: महेश बाबू के साथ एक्शन का तड़का लगाएंगे आर. माधवन, राजामौली की मच अवेटेड फिल्म में हुई एंट्री

R. Madhavan in SSMB 29: महेश बाबू के साथ एक्शन का तड़का लगाएंगे आर. माधवन, राजामौली की मच अवेटेड फिल्म में हुई एंट्री

R. Madhavan in SSMB 29: महेश बाबू के साथ एक्शन का तड़का लगाएंगे आर. माधवन, राजामौली की मच अवेटेड फिल्म में हुई एंट्री

R. Madhavan in SSMB 29/Image Credit: @ocdtimes21

Modified Date: June 10, 2025 / 09:31 am IST
Published Date: June 10, 2025 9:31 am IST
HIGHLIGHTS
  • एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘SSMB29’ को लेकर एक बड़ा अपडेट
  • ‘SSMB29’ में एक्टर आर. माधवन की एंट्री
  • ‘SSMB29’ 25 मार्च 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

R. Madhavan in SSMB 29: महेश बाबू और एस.एस. राजामौली की मच अवेटेड फिल्म ‘SSMB29’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में अब मशहूर एक्टर आर. माधवन (R. Madhavan in SSMB 29) की एंट्री हो चुकी है। OCD Times द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक, माधवन फिल्म में एक अहम लेकिन अघोषित भूमिकामें नजर आएंग।

Read More: AA22 A6 Teaser: वॉरियर बनी दीपिका पादुकोण.. अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म में हुई दमदार एंट्री, मेकर्स ने रिलीज किया वीडियो

‘SSMB29’ में कौन-कौन सितारे नजर आएंगे

इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े नाम पहले से ही जुड़े हुए हैं। वहीं, अब आर. माधवन की एंट्री से फिल्म और भी बड़ी हो गई है। फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली कर रहे हैं और इसकी कहानी उनके पिता के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। पोस्ट वायरल होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि माधवन को फिर से बड़े पर्दे पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है।

 ⁠

Read More:

कब और कहां रिलीज होगी ‘SSMB29’

‘SSMB29’ 25 मार्च 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  बता दें कि,  ‘SSMB29’ को लेकर पहले से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स और उत्सुकता बनी हुई है। ह एक एडवेंचर-ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जिसमें महेश बाबू पहली बार ग्लोबल स्केल पर एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म की थीम जंगल एडवेंचर पर आधारित है। इतना ही नहीं यह राजामौली की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OCD Times (@ocdtimes21)


लेखक के बारे में