‘राज कुंद्रा अचानक घर आए और जबरन Kiss करने लगे’, ऐक्‍ट्रेस-मॉडल ने लगाया Sexual Assault का आरोप

‘राज कुंद्रा अचानक घर आए और जबरन Kiss करने लगे’, ऐक्‍ट्रेस-मॉडल ने लगाया Sexual Assault का आरोप
Modified Date: December 4, 2022 / 01:07 am IST
Published Date: December 4, 2022 1:07 am IST

मुंबई। Raj Kundra Pornography Case :  राज कुंद्रा 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में हैं, इस बीच ऐक्‍ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शर्लिन चोपड़ा ने कथ‍ित तौर पर पुलिस को दिए अपने बयान में राज कुंद्रा पर सेक्‍सुअल असॉल्‍ट का आरोप लगाया है। शर्लिन चोपड़ा का दावा है कि राज कुंद्रा दो साल पहले 2019 में एक दिन अचानक उनके घर पहुंचे थे और उनके साथ सेक्‍सुअल मिसकंडक्‍ट यानी यौन दुराचार किया। शर्लिन का आरोप है कि राज कुंद्रा ने उन्‍हें जबरन किस किया था जिससे वह डर गई थीं।

Raj Kundra Pornography Case : शर्लिन ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल को अपना बयान दिया है। ‘ईटाइम्‍स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, राज कुंद्रा के ख‍िलाफ शर्लिन ने अप्रैल 2021 में सेक्‍सुअल असॉल्‍ट की एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। अपनी श‍िकायत में शर्लिन चोपड़ा ने 27 मार्च, 2019 की घटना का जिक्र किया है।

ये भी पढ़ें: बैंक डूबा.. तो 90 दिन के भीतर मिल जाएगा ग्राहकों…

 ⁠

Raj Kundra Pornography Case : शर्लिन ने पुलिस बयान में कहा, ‘राज कुंद्रा ने मेरे बिजनस मैनेजर को एक प्रपोजल के लिए फोन किया था। 27 मार्च, 2019 को बिजनस मीटिंग के बाद राज कुंद्रा अचानक बिना बताए मेरे घर आ गए। हमारे बीच फोन पर टेक्‍स्‍ट मेसेज में किसी बात को लेकर बहस हुई थी।’ शर्लिन ने दावा किया है कि इसके बाद राज कुंद्रा ने घर पहुंचकर उन्‍हें जबरदस्‍ती किस करना शुरू कर दिया। ऐक्‍ट्रेस ने उन्‍हें पीछे धक्‍का देने की खूब कोश‍िश की। लेकिन राज नहीं माने। कुछ देर बाद वह किसी तरह राज को धक्‍का देकर वॉशरूम की तरफ भाग गई थीं।

ये भी पढ़ें: टीका ना लगवाने वाले लोगों को घर में ही रहना…

शर्लिन चोपड़ा ने यह भी दावा किया है कि वह किसी शादीशुदा इंसान के साथ किसी तरह का अफेयर नहीं रखना चाहती थीं। न ही वह बिजनस और प्‍लेजर को मिक्‍स करना चाहती थीं। इस बारे में उन्‍होंने तब राज को टोका भी। शर्लिन का दावा है कि जवाब में राज कुंद्रा ने कहा कि पत्‍नी श‍िल्‍पा शेट्टी के साथ उनके रिश्‍ते ठीक नहीं हैं और पेचीदा हैं। राज ने यह भी कहा कि वह घर पर ज्यादातर समय परेशान ही रहते हैं।

ये भी पढ़ें: 15 अगस्त तक रात 9 से सुबह 5 बजे तक…

पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया ये पोस्ट, कही इतनी बड़ी बात


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com