रजनीकांत राजनीति में सफल नहीं हो पाएंगे, कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने दिया बयान
रजनीकांत राजनीति में सफल नहीं हो पाएंगे, कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने दिया बयान
बेंगलुरू, चार दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को दावा किया कि तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत दक्षिणी राज्य की राजनीति में सफल नहीं हो पाएंगे और वहां द्रविड़ संस्कृति के लोकाचार हमेशा आगे रहे हैं।
पढ़ें- बीजापुर में जवानों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में ढेर हुआ…
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का तमिलनाडु में ‘स्वतंत्र अस्तित्व’ नहीं हो सका और उसने हमेशा अन्नाद्रमुक या द्रमुक के साथ गठबंधन किया।
मोइली ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि रजनीकांत राजनीति में सफल हो पाएंगे क्योंकि द्रविड़ संस्कृति का लोकाचार तमिलनाडु की राजनीति में हमेशा आगे रहा है।’कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री मोइली ने कहा, ‘तमिलनाडु में कोई भी राजनीतिक पार्टी किसी तमिल पार्टी, क्षेत्रीय पार्टी से जुड़े बिना नहीं टिक सकती।’’
पढ़ें- आर्मी अफसर बन OLX पर वाहन बेचने के नाम पर की थी 11 …
मोइली ने कहा कि रजनीकांत ने पहले ही ऐसी धारणा दी है कि वह कमोबेश भाजपा के ‘आदर्शों’ के साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक रजनीकांत फिर से द्रविड़ संस्कृति के लोकाचार से बाहर नहीं आते, मुझे नहीं लगता कि उनका कोई (राजनीतिक) भविष्य होगा।’ उल्लेखनीय है कि रजनीकांत ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जनवरी 2021 में एक राजनीतिक पार्टी की शुरूआत करेंगे।

Facebook



