हां भाई मैं प्रेग्नेंट थी, लेकिन …! आदिल से शादी और मां की बीमारी के बीच राखी सांवत का बड़ा खुलासा

आदिल से शादी और मां की बीमारी के बीच राखी सांवत का बड़ा खुलासाः Rakhi Sawant became pregnant before marriage, actress herself revealed

हां भाई मैं प्रेग्नेंट थी, लेकिन …! आदिल से शादी और मां की बीमारी के बीच राखी सांवत का बड़ा खुलासा

Rakhi Sawant Mother Death

Modified Date: January 18, 2023 / 08:57 pm IST
Published Date: January 18, 2023 8:56 pm IST

Rakhi Sawant became pregnant before marriage टीवी की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत की जिंदगी में एक के बाद एक मुसीबतें आ रही हैं। शादी पर बवाल होने के बाद अब राखी की प्रेग्नेंसी को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। पहले तो वह अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और चौंका देने वाला खुलासा किया है।

Read More : धान खरीदी का आंकड़ा 100 लाख मीट्रिक टन के पार, सीएम भूपेश बोले- हर साल बन रहा है धान खरीदी का नया कीर्तिमान 

Rakhi Sawant became pregnant before marriage दरअसल, फोटोग्राफर विरल भयानी ने राखी सावंत के साथ बातचीत की है। विरल भयानी ने एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें राखी बता रही है कि ‘हां भाई, मैं प्रेग्नेंट थी। मैंने बिग बॉस मराठी शो में भी अनाउंस किया था, लेकिन सभी ने सोचा कि यह एक मजाक है और किसी ने भी इसे सीरियसली नहीं लिया। मैं प्रेग्नेंट थी लेकिन मेरा मिसकैरेज हो गया था।’

 ⁠

आदिल ने दिया राखी को धोखा?

राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से 7 महीने पहले निकाह किया था। लेकिन उन्होंने अपनी शादी की बात मीडिया से छिपाकर रखी। राखी ने कहा कि आदिल ने उन्हें शादी की बात को सीक्रेट रखने के लिए कहा था। लेकिन जब राखी को लगा कि आदिल उन्हें धोखा दे रहा है, तो उन्होंने फिर अपने दिल की सुनी और शादी की तस्वीरें शेयर करके दुनिया को इस बारे में बता दिया।

Read More : मौनी अमावस्या को 30 साल बाद बन रहा खप्पर योग, इन राशियों के लिए होने वाली है बेहद ही खास, धन प्राप्ति के साथ मिलेंगे शुभ संकेत

सलमान के डर से आदिल ने मानी शादी

लेकिन ट्विस्ट ये आया कि आदिल ने राखी संग अपनी शादी को मानने से ही इनकार कर दिया। आदिल की इस हरकत ने राखी के दिल को फिर से तोड़ दिया। वो मीडिया के सामने खूब रोईं। राखी को रोता-बिलखता देखकर सलमान खान से सहा नहीं गया। दबंग खान ने एक भाई का फर्ज निभाते हुए आदिल को कॉल किया और कहा अगर शादी की है तो मानो, वरना ना कह दो।।लेकिन जो सच है उसे फेस करो। सलमान की सलाह पर आदिल ने आखिरकार एक्ट्रेस संग अपनी शादी को कुबूल कर लिया। राखी की जिंदगी में आदिल के लौटने से खुशियां तो आईं, लेकिन उनके दिल में बच्चा खोने का दर्द भी हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।