शादी के 11 साल बाद राम चरण के घर गुंजी किलकारी, पत्नी उपासना ने बेटी को दिया जन्म
Ram Charan becomes father : साउथ के सुपर स्टार राम चरण का घर किलकारियों से गूंज उठा है। खबरों की मानें तो रामचरण और उनकी वाइफ उपासना पेरेंट्स
Ram Charan becomes father
मुंबई : Ram Charan becomes father : साउथ के सुपर स्टार राम चरण का घर किलकारियों से गूंज उठा है। खबरों की मानें तो रामचरण और उनकी वाइफ उपासना पेरेंट्स बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 जून की सुबह उनके घर बेबी गर्ल ने जन्म लिया है। राम चरण और उनकी वाइफ शादी के 11 साल बाद माता-पिता बने हैं। इन दोनों सितारों के पेरेंट्स बनने की जानकारी हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके दी है। फिलहाल मां और बच्चा दोनों हेल्दी है।
यह भी पढ़ें : 22 जून को मध्यप्रदेश आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गौरव यात्रा की करेंगे शुरुआत
अचानक अस्पताल पहुंचे थे रामचरण हॉस्पिटल किया था विजिट
Ram Charan becomes father : राम चरण ने जब से वाइफ उपासना की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है तब से लगातार ये दोनों सितारे लाइमलाइट में बने हुए है। वहीं कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि उपासना ने चेकअप के लिए हॉस्पिटल विजिट किया और 16 जून के बाद कभी भी उनके घर खुशियां आ सकती हैं। इसके बाद राम चरण उपासना को लेकर 19 जून को रात में लेकर अचानक अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उपसना पिंक टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आई थीं।
View this post on Instagram

Facebook



