रामायण के निर्माता ने यूपी सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर!

रामायण के निर्माता ने यूपी सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर!

रामायण के निर्माता ने यूपी सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर!
Modified Date: December 4, 2022 / 12:56 pm IST
Published Date: December 4, 2022 12:56 pm IST

 जैसा कि आपको पहले ही ज्ञात है मधु मंतेना एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। 500 करोड़ के बजट में बनने वाली भारत की सबसे महंगी फ़िल्म “रामायण” को उत्तर प्रदेश में फ़िल्माया जाएगा। ऐसे में मधु मंतेना की फिल्म के निर्माताओं ने यूपी सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन कर लिया है.जिसके तहत यूपी निवेशक सम्मेलन 2018 में आज इस डील को सील कर दिया गया है।इस समारोह को फिल्म निर्माता मधु मंतेना ने संबोधित करते हुए कहा कि वह नवीनतम टेक्नोलॉजी और विसुअल इफ़ेक्ट के साथ, भारतीय पौराणिक कथाओं को एक बार फिर से सभी पीढ़ियों से वाकिफ़ करवाना चाहते है। मंतेना की यह दृष्टि अमर चित्र कथा के अनंत पाई के जीवन कार्य से प्रेरित है।

 

 ⁠

मधु मंतेना के भावपूर्ण भाषण के बाद, अवनीश कुमार अवस्थी, अध्यापक सचिव, सूचना विभाग और अध्यक्ष फिल्म बंधु द्वारा की गई घोषणा के तहत फिल्म बंधु उत्तर प्रदेश में रामायण बनाने के प्रयासों का पूरी तरह से समर्थन करेगी।भारत की पहली 100 करोड़ की फिल्म “गजनी” के निर्माता के रूप में, यूपी सरकार के कर्मियों ने इस परियोजना में मंतेना पर अपना आश्वासन व्यक्त किया है.

रामायण को निर्माताओं की तिकड़ी, अलु अरविंद, नमित मल्होत्रा ​​और मधु द्वारा की निर्मित किया जाएगा जो 500 करोड़ की लागत में बनने वाली भारत की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए पहली बार एक साथ सहयोग कर रहे है।फिल्म को 3 डी में शूट किया जाएगा जो तीन भाग श्रृंखला के रूप में रिलीज़ की जाएगी |उत्तर प्रदेश में फिल्माए जाने वाली यह फ़िल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी | 

web team IBC24


लेखक के बारे में