Ramcharan Teja walked the path of Chiranjeevi and Nagarjuna

चिरंजीवी और नागार्जुन की राह चले रामचरण तेजा, फैंस बोले – इसी बात का डर था…

चिरंजीवी और नागार्जुन की राह चले रामचरण तेजा : Ramcharan Teja walked the path of Chiranjeevi and Nagarjuna, fans said - I was afraid of this

Edited By :   May 27, 2023 / 03:51 PM IST

मुंबई । साउथ सुपरस्टार रामचरण तेजा इन दिनों अपनी प्रोडक्शन हाउस को लेकर सुर्खियों में है। ट्रिपल आर की सफलता न राम चरण को ग्लोबल लेवल का स्टार बना दिया है। एक्टर अपनी हर फिल्म के लिए 70 से 80 करोड़ की फीस चार्ज करते है।

Read more : ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में एक की मौत, 3 घायल

राम ने अभिषेक अग्रावाल आर्ट्स और वी मेगा पिक्चर्स के साथ मिलकर एक नई प्रोडक्शन हाउस का निर्माण किया है। राम अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए नये प्रतिभा को मौका देंगे। बताया जा रहा है कि इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर की पहली फिल्म अखिल अक्किनेनी के साथ होगी।

Read more : गंगा दशहरा पर करें पिली सरसों के ये उपाय, दूर होगी हर परेशानी, जीवन में मिलेगी हर खुशी

एंटर