जानवरों के प्राइवेट पार्टस खाते हुए नजर आए रणवीर सिंह, आज होगा टेलीकॉस्ट

Ranveer Singh was seen eating the private parts of animals, today will be telecast

जानवरों के प्राइवेट पार्टस खाते हुए नजर आए रणवीर सिंह, आज होगा टेलीकॉस्ट
Modified Date: December 4, 2022 / 03:22 am IST
Published Date: December 4, 2022 3:22 am IST

(Ranveer Vs Wild will stream on Netflix) मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनो आपने नये शो को लेकर काफी खुश है। बेयर ग्रिल्स के शो मेन वर्सेस वाइल्ड में अभिनेता रणवीर सिंह जंगलो का सफर करते हुए नजर आएंगे। इस शो के लिए रणवीर ने काफी मेहनत की है। शो का एक प्रोमो भी कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. जिसमें रणवीर सिंह को कीड़े और जंगली सूअर के प्राइवेट पार्ट्स खाते देखा जा सकता है। ऐसे में उनका यह वीडियो काफी फनी लग रहा है । साथ ही इस शो में रणवीर सिहं कई सारे अजीबो गरीब चिजे करते हुए नजर आये है ।  यह शो आज 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है जिसे लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़: रेप के बाद हत्या का मामला, BJP ने निर्भया कांड सेकंड बताया, 14 जुलाई को राजभवन मार्च का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी भी रह चूके है बेयर ग्रिल्स के शो का हिस्सा

(Ranveer Vs Wild will stream on Netflix) इस एडवेंचरस शो में पहले भी कई सारे अभिनेता हिस्सा ले चुके है । जैसे की अक्षय कुमार, रजनीकांत, अजय देवगन और विक्की कौशल बेयर ग्रिल्स के  साथ नजर आ चुके हैं। इस शो में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलो के सफर का मजा लिया है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में