Rashami Desai ने नेटेड टॉप में फ्लॉन्ट किया फिगर, खूबसूरत अदाओं से उड़ाए फैंस के होश, देखें Viral तस्वीरें
Rashami Desai flaunts figure in netted top, stuns fans with beautiful looks, see viral pictures
- Rashami Desai TV Actress अभिनेत्री रश्मि देसाई इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं, मालदीव से रश्मि ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है। (फोटो साभार : Instagram @imrashamidesai)
- Rashami Desai Bigboss 13 बिग बॉस 13 फेम रश्मि देसाई इस समय मालदीव में हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस लगातार अपने वेकेशन की तस्वीरों को शेयर कर रही हैं. ऐसे में उनकी कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगाकर रखा हुआ है। (फोटो साभार : Instagram @imrashamidesai)
- Rashami Desai Photos रश्मि देसाई की इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। (फोटो साभार : Instagram @imrashamidesai)
- Maldives Vaccine इसी बीच अब रश्मि ने अपनी बेहद ही बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे देखकर उनके फैंस क्रेजी हो रहो हैं जिनमें वह बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं। (फोटो साभार : Instagram @imrashamidesai)
- Rashami Desai Maldives Vaccine इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रश्मि समंदर के बीचों बीच ब्रेकफास्ट कर रही हैं। वहीं उनकी ड्रेस पर नजर डाले तो उन्होंने एक व्हाइट कलर की बिकिनी के साथ मैचिंग कलर की जालीदार ड्रेस पहनी हुई है। (फोटो साभार : Instagram @imrashamidesai)

Facebook







