Rashmika Mandanna Deepfake Video Viral
Rashmika Mandanna Deepfake Video Viral : नई दिल्ली। साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर गर्दा मचा देती है। इतना ही नहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। उनके डांस वीडियो और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है। हालही में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रविवार, छह नवंबर को रश्मिका का एक डीपफेक वीडियो ऑनलाइन सामने आया। इस फेक वीडियो में रश्मिका (Rashmika Mandanna) के चेहरे वाली महिला को डीप नेक वाले चुस्त ड्रेस पहने हुए लिफ्ट में चढ़ते देखा गया था। वीडियो तुरंत वायरल हो गया और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि यह डीपफेक वीडियो है।
Rashmika Mandanna Deepfake Video Viral : इस डीपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद अब बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार भी सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इस सूची में सबसे पहले हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात कही है। साथ ही कहा कि अपनी ‘गुडबाय’ की को-स्टार रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर नाराजगी भी जाहिर की। दरअसल, एक यूजर ने पुष्टि की कि वीडियो फर्जी था। असली वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘भारत में डीपफेक से निपटने के लिए एक कानूनी और नियामक ढांचे की तत्काल आवश्यकता है। रश्मिका मंदाना का यह वायरल वीडियो आपने इंस्टाग्राम पर देखा होगा, लेकिन रुकिए, यह जारा पटेल का एक डीपफेक वीडियो है।
information https://t.co/WHk5rxsNYj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 5, 2023
Rashmika Mandanna Deepfake Video Viral : इस वीडियो के वायरल होन के बाद अब जर्नलिस्ट और रिसर्चर अभिषेक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि, इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया और ये देखते ही देखते वायरल हो रहा है। इसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) खुशी से उछलते हुए लिफ्ट में घुसती हुई दिखाई दे रही हैं, लेकिन वो असल में रश्मिका हैं ही नहीं।
The original video is of Zara Patel, a British-Indian girl with 415K followers on Instagram. She uploaded this video on Instagram on 9 October. (2/3) pic.twitter.com/MJwx8OldJU
— Abhishek (@AbhishekSay) November 5, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के ‘डीपफेक’ वीडियो पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गलत सूचनाओं के इन खतरनाक और हानिकारक रूपों से प्लेटफार्मों को निपटने की जरूरत है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री ने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी की सरकार इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले सभी डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
PM @narendramodi ji’s Govt is committed to ensuring Safety and Trust of all DigitalNagriks using Internet
Under the IT rules notified in April, 2023 – it is a legal obligation for platforms to
➡️ensure no misinformation is posted by any user AND
➡️ensure that when reported by… https://t.co/IlLlKEOjtd
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) November 6, 2023
दरअसल, सोशल मीडिया पर रश्मिका के नाम से जो वीडियो वायरल हो रहा है वो फेक है। इस वीडियो को डीपफेक एडिट किया गया है। इसमें नजर आ रही लड़की जारा पटेल है। जारा के इंस्टाग्राम पर 418 फॉलोअर्स हैं। जारा सोशल मीडिया पर लगातार बोल्ड वीडियो शेयर करती रहती हैं। यानी कि जारा के एलिवेटर वीडियो को किसी ने रश्मिका मंदाना से डीपफेक एडिट किया है। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खास बात है कि वीडियो के शुरू होने के चंद सेकेंड में ही आपको चेहरा बदलता हुआ भी दिख जाएगा।