“तेरे नाल लव हो गया” के बाद इस अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे रितेश और जेनेलिया, फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट

Riteish and Genelia will be seen in this upcoming film after "Tera Naal Love Ho Gaya", the first look of the film is out

“तेरे नाल लव हो गया” के बाद इस अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे रितेश और जेनेलिया, फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट

After 10 year Riteish and Genelia going to work togather

Modified Date: December 3, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:17 pm IST

After 10 year Riteish and Genelia going to work togather: मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल रितेश देशमुश और जेनेलिया डिसूजा अक्सर एक दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आते है। दोनों की जोड़ी बी टाउन की सबसे हिट जोड़ी में से एक है। इसके साथ ही आपको यह भी बात दें कि रितेश और जेनेलिया सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते है। दोनों का मजेदार रील्स वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहते हैं। एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने साल 2020 में आई फिल्म ” इट्स माई लाइफ ” में आखिरी बार देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर हरमन बावेजा, नाना पाटेकर और कपिल शर्मा जैसे कलाकारों ने काम किया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन अब दोबारा एक्ट्रेस फिल्मों में वापसी करने जा रही है।

यह भी पढ़े: Bjp Meeting Haryana: भाजपा चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन, साइबर सुरक्षा मादक पदार्थों की तस्करी और इन बातों को लेकर होगी चर्चा

10 साल के बाद रितेश और जेनेलिया की जोड़ी धूम मचाने के लिए तैयार

After 10 year Riteish and Genelia going to work togather; इस बात की जानकरी खुद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर दिया। एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा जल्द ही एक्टर रितेश देशमुश के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है। रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड के क्यूट कपल की लिस्ट में शामिल है। दोनों ने आखिरी बार फिल्म ” तेरा नाल लव हो गया ” में साथ किया था। लेकिन अब 10 साल के बाद बॉलीवुड के ये रियल लाइफ कपल स्क्रीन पर फिर से अपना जादू चलने के लिए तैयार है। जी हां जल्द ही रितेश और जेनेलिया मराठी फिल्म वेड में 10 साल बाद पर्दे पर साथ दिखेंगे. इस फिल्म के साथ जेनेलिया मराठी सिनेमा में अपना डेब्यू कर रही हैं। जिसको लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े: सात महीने से बेहोश पड़ी महिला ने दिया बच्ची को जन्म, एम्स अस्पताल में हुआ चमत्कार

फिल्म वेड में रितेश और जेनेलिया करेंगे साथ काम

रितेश और जेनेलिया कि फिल्म वेड का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। जिसका पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- मेरा जन्म महाराष्ट्र में हुआ था. मैंने जब एक्टिंग शुरू की तो मैंने कई अलग भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगू में फिल्में कीं. मुझे वहां दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. मैं रितेश के फर्स्ट डायेक्टोरियल वेंचर के साथ मराठी फिल्मों में डेब कर रही हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इसके पहले रितेश और जेनेलिया ने कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके है। जैसे कि तेरे नाल लव हो गया, तुझे मेरी कसम, मस्ती आदि फिल्मों में काम कर चुके है। बॉलीवुड के इस रियल लाइफ कपल को फैंस दोबारा ऑन स्क्रीन देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं । अब देखना ये है कि इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल अपनी इस अपकमिंग फिल्म से बॉक्सऑफिस पर कितना धमाल मचाते है।


लेखक के बारे में