प्रेग्नेंट हुए रितेश देशमुख, पत्नी बोली शर्म नहीं आई…

प्रेग्नेंट हुए रितेश देशमुख, पत्नी बोली शर्म नहीं आई : Riteish Deshmukh became pregnant, wife said Sharam Nahi Aayi

प्रेग्नेंट हुए रितेश देशमुख, पत्नी बोली शर्म नहीं आई…

Riteish Deshmukh became pregnant, wife Genelia said - Oh my God...

Modified Date: December 4, 2022 / 02:25 am IST
Published Date: December 4, 2022 2:25 am IST

मुंबई । रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख अभिनीत फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। कॉमेडी फिल्म को ‘बंटी और बबली’ के निर्देशक शाद अली ने ही निर्देशित किया है। ‘मिस्टर मम्मी’ का निर्माण भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज़, कृष्ण कुमार, अली और शिव अनंत ने किया है। टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर जारी किया और रिलीज़ की तारीख की जानकारी दी। फिल्म में रितेश देशमुख गर्भवती हो जाते है। जिसके बाद उन्हें ढेर सारी दिक्कतों का सामना करना  पड़ता है।

 

यह भी पढ़े : moon eclipse साल 2022 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण आज, 5 बजकर 20 मिनट से इतने बजे तक नहीं दिखेगा चांद

 ⁠

 

ट्वीट के अनुसार, ‘‘आपको एक अनोखे सफर पर ले जाने के लिए अच्छी खबर आ रही है! ‘मिस्टर मम्मी’ 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में।’’ फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ एक जोड़े की कहानी है जिसकी भूमिका देशमुख और डिसूजा द्वारा निभायी गयी है। ‘मिस्टर मम्मी’ की कहानी एक ऐसे जोड़े (रितेश और जेनेलिया) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी सोच बच्चों को लेकर बिल्कुल अलग है। ‘मिस्टर मम्मी’ के अलावा देशमुख और डिसूजा आगामी मराठी फिल्म ‘वेद’ में भी नज़र आएंगे।

 


लेखक के बारे में