नहीं चली रितेश देशमुख की चालाकी, नागा चैतन्य और समांथा की कॉपी करना पड़ा भारी, फैंस ने लगाई क्लास…
नहीं चली रितेश देशमुख की चालाकी, नागा चैतन्य और समांथा : Ritesh Deshmukh's cleverness did not work, Naga Chaitanya and Samantha had to copy heavily, fans took class...
मुंबई । रितेश देशमुख इन दिनों अपनी नई फिल्म के चलते सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर की इस फिल्म का नाम वेड है। जो 30 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसका निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे है। वेड एक मराठी फिल्म होने वाली है। जिसमें रितेश के आपोजिट जनेलिया डिसूजा दिखाई देने वाली है। 1 मिनट 18 सेकंड का ट्रेलर थ्रिल एक्शन और प्यार से भरा रहा है।
यह भी पढ़े : FIFA World Cup में छाई इस स्टार प्लेयर की मंगेतर, बोल्ड लुक देख आप भी हो जाएंगे हैरान
जिसे काफी ज्य़ादा पसंद किया जा रहा है। फिल्म के एक सीन में रितेश सिगरेट जलाते हुए और जनेलिया उनके पीछे छाते लेकर खड़ी हुई है। जो नागा चैतन्य और समांथा की फिल्म मजली के एक सीन की कॉपी लग रही है। फैंस इस सीन को जमकर शेयर कर रहे है। हालांकि इस टीजर को हर तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
Thank you dear @taran_adarsh .. for making #ved reach a larger audience. #Ved30Dec https://t.co/pgX5zCXEsS
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 24, 2022

Facebook



