Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान को ऑटो से अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर भी रडार पर! हमले को लेकर पूछताछ के लिए पहुंचा थाने
सैफ अली खान को ऑटो से अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर भी रडार पर! Saif Ali Khan Attack Case: Driver who took the actor to hospital questioned
Saif Ali Khan Attack Case. Image Source- IBC24 Customize
मुंबईः Saif Ali Khan Attack Case बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला मामले को लेकर मुंबई पुलिस की जांच जारी है। ब्रांद्रा पुलिस ने इस मामले को लेकर एक्टर की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर सहित 30 लोगों का बयान दर्ज लिया है। वहीं एक्टर को ऑटो से अस्पताल ले जाने वाला ड्राइवर भी थाने पहुंचा है। इधर, मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। वहीं फॉरेंसिक टीम संदिग्धों के फिंगर प्रिंट की कलेक्ट कर रही है।
करीना ने पुलिस ने कही ये बात
Saif Ali Khan Attack Case करीना से पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि उनके पति सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स काफी गुस्से में था। उसने कई बार सैफ अली खान पर हमला किया लेकिन कुछ भी चुराया नहीं। करीना ने बांद्रा पुलिस को बताया कि सैफ ने अकेले ही उस हमलावर का सामना किया। उन्होंने घर की सभी महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। करीना ने पुलिस को बताया कि सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। करीना ने ये भी बताया कि हमलावर ने घर से कोई चीज नहीं चुराई, लेकिन वो बेहद आक्रामक था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया, मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थी।
15 जनवरी को हुआ था हमला
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार 15 जनवरी की देर रात को एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से वार कर दिया था। मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा। सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की। लेकिन गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर ही अटैक कर दिया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इसी दौरान उसने सैफ पर धारदार चीज से 6 बार वार किया। इस हमले में बच्चों की नैनी भी घायल हुई। हमलावर के भाग जाने के बाद सैफ खुद तैमूर के साथ ऑटो में अस्पताल गए। उन्होंने गार्ड्स से स्ट्रेचर लाने को कहा और बताया कि मैं सैफ अली खान हूं। सैफ फिलहाल लीलावती अस्पताल के स्पेशल रूम में भर्ती हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी है। डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है। आज तीसरा दिन है, लेकिन पुलिस अभी तक हमलावर की तलाश कर रही है। हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 35 टीमें लगाई हैं।

Facebook



