सलमान की “रेस” को अज्ञात बंदूकधारियों ने रोका
सलमान की “रेस” को अज्ञात बंदूकधारियों ने रोका
खबर मुंबई से है जहां सलमान खान की आने वाली फिल्म रेस 3‘ के सेट सेट पर उस वक्त सब हैरान हो गए जब वहां अज्ञात बंदूकधारी पहुंच कर सलमान की ओर बढ़ने लगे. इतना ही नहीं, इन लोगों ने शूटिंग बंद कर सलमान को जान से मारने की धमकी भी दी. आपको बता दें कि मुंबई की फ़िल्म सिटी में रेस-3 की शूटिंग चल रही थी. सलमान खान और जैकलीन फिल्म के पहले गाने की शूटिंग कर रहे थे.
विद्या बालन बनेगी मोस्ट पॉवरफुल प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
स्टूडियो में हंगामा हुआ, हंगामा बढ़ता देख शूट को बीच में ही रोका गया और सलमान को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई गई. खबरों के अनुसार पुलिस ने ‘रेस 3′ के सेट पर पहुंच कर सलमान और फ़िल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी को तुंरत शूट कैंसल करने के लिए कहा. इसके साथ ही करीब 6 पुलिसवालों की एक टीम ने सलमान को दूसरी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित घर पहुंचाया.
क्रिसमस 2020 में आएगी क्रिस 4, ऋतिक रोशन के फैंस को अभी से इंतजार
आपको ये पता ही होगा कि कुछ दिन पहले राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सरेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि ‘सलमान खान जोधपुर में मारे जाएंगे, फिर पता चलेगा कि हम कौन हैं. मैं किसी भी वक़्त पुलिस हिरासत से भाग सकता हूं.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



