शिल्पा शेट्टी ने पति, बेटे के साथ दुबई में मनाया नया साल, देखें तस्वीरें

शिल्पा शेट्टी ने पति, बेटे के साथ दुबई में मनाया नया साल, देखें तस्वीरें

शिल्पा शेट्टी ने पति, बेटे के साथ दुबई में मनाया नया साल, देखें तस्वीरें
Modified Date: December 4, 2022 / 08:51 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:51 am IST

वेब डेस्क। फिटनेस और खूबसूरती के लिए मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों एक टीवी चैनल के रियलिटी शो में व्यस्त हैं। इस शो की रिकॉर्डिंग से थोड़ा वक्त निकालकर उन्होंने परिवार के साथ न्यू इयर मनाने का प्लान बनाया था और इसके लिए उन्होंने दुबई को चुना था। शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर इस मौके की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में उन्होंने अपने बेटे को गोद में ले रखा है और बेटे के चुंबन से खुश होकर उन्होंने लिखा है-द किस ऑफ लाइफ

ये भी पढ़ें- शादी के दिन दुल्हन बनी मां, पापा बने दुल्हे ने कहा – ये स्पेशल गिफ्ट है

         

 ⁠

शिल्पा दुबई के जिस होटल में ठहरी थीं, वहां उनके सुइट की बाल्कनी से नीले पानी का खूबसूरत नजारा नजर आ रहा था। एक तस्वीर उन्होंने इसी खूबसूरत नजारे को निहारते हुए पोस्ट की है, जिसमें छुट्टियों की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही है। उन्होंने लिखा है कि ये ब्रेक काफी सही है, रूम से खूबसूरत व्यू दिखता है, जिसके साथ कॉफी और केक ने छुट्टियों को मजेदार बना दिया है।

         

 

शिल्पा ने एक तस्वीर स्वीमिंग पुल की भी डाली है, जिसमें उनके पति राज कुंद्रा और बेटा पुल में हैं और वो पुल के किनारे बैठी हैं। उन्होंने लिखा है कि छुट्टियों का मतलब यही तो है।

       

परिवार के साथ छुट्टियों का मजा ही कुछ और होता है और मौका अगर नए साल के जश्न का हो तो फिर अलग ही बात है। शिल्पा की ये तस्वीरें बता रही हैं कि उन्होंने साल 2018 का भरपूर स्वागत किया और परिवार ने एक साथ वक्त गुजारकर 2017 के अंतिम लम्हों को यादों में समेटा।

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में