Shubman Gill can enter films, said this about acting debut...

फिल्मों में एंट्री कर सकते है शुभमन गिल, एक्टिंग डेब्यू को लेकर कह दी ये बात…

फिल्मों में एंट्री कर सकते है शुभमन गिल, एक्टिंग डेब्यू को लेकर कह दी ये बात : Shubman Gill can enter films, said this about acting debut...

Edited By :   May 30, 2023 / 10:10 PM IST

मुंबई । शुभमन गिल इन दिनों आईपीएल की सक्सेस एन्जॉय कर रहे है। गिल ने गुजरात के लिए खेलते हुए आईपीएल 2023 में शानदार तीन शतक लगाए। गिल भले ही अपनी टीम को फाइनल नहीं जीता पाए लेकिन फैंस का दिल उन्होंने जरुर जीत लिया। क्रिकेट अलावा शुभमन ने डबिंग इंड्रस्ट्री में धमाकेदार एंट्री की है। गिल ने एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ के हिंदी और पंजाबी वर्जन में अपनी आवाज दी है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद किया।

यह भी पढ़े :  पहलवानों का जंग जारी, साक्षी मलिक बोली – हमें अपराधी बना दिया और शोषण करने वाला ठहाके लगा रहा…

इसी के बाद से शुभमन गिल के एक्टिंग डेब्यू को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जिसका जवाब देते हुए शुभमन ने कहा कि भले ही वो इसे लेकर श्योर नहीं हैं कि वे फिल्म में काम करेंगे या नहीं पर वे अपनी एक्टिंग स्किल्स को बेहतर करना चाहते हैं। शुभमन बोले, ‘मैं एक्टिंग को लेकर हमेशा फेसिनेटेड रहता हूं। मुझे लगता है कि कुछ एक्टिंग क्लासेस और वर्कशॉप अटैंड करने के बाद मैं एक्टिंग फील्ड में हाथ आजमा सकता हूं।’

यह भी पढ़े : सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को लेकर ये क्या कह दिया, सुनकर उड़ गए सभी के होश…