‘शत्रुघन सिन्हा’ के घर बजने वाली है शहनाइयां, ‘सोनाक्षी सिन्हा’ करने जा रही शादी
सोनाक्षी सिन्हा' करने जा रही शादी : Sonakshi Sinha will marry an actor younger than her, Sonakshi Sinha going to marry Zaheer Iqbal
Sonakshi Sinha will marry an actor younger than he
मुंबई । Sonakshi Sinha going to marry Zaheer Iqbal दबंग गर्ल सोनाक्षी सिंह इन दिनों अपनी फिल्म डबल एक्सेल को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी भी दिखाई दे रही है। ‘डबल एक्सेल’ की कहानी मोटापे के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। हुमा और सोनाक्षी की ये फिल्म body shaming जैसे सोशल issue को हल्के फुल्के ह्यूमर के साथ दिखाने का प्रयास करती है।
‘डबल एक्सेल’ का सिनेमाघरों में बुरा हाल है। अच्छे कॉन्सेप्ट पर बनी ये फिल्म ढीले स्क्रीन प्ले और कमजोर डायरेक्शन के कारण समय से पहले अपना लय खो देती है। जिसके कारण ‘डबल एक्सेल’ आपको एजुकेट करने के बजाया इरीटेड कर देती है।
फिल्म में सोनाक्षी सिंहा अपने रियल लाइफ ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे रही है। कई रिपोर्ट्स की माने तो दोनों कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते है। दोनों स्टार्स को अक्सर कई जगह साथ में स्पॉट किया जाता है।

Facebook



