Stree 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर Stree 2 का जलवा बरकरार, अब तक की इतने करोड़ रुपए की कमाई
Stree 2 Box Office Collection: हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को भी 19.30 करोड़ की
Stree 2 Box Office Collection
मुंबई : Stree 2 Box Office Collection: हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को भी 19.30 करोड़ की कमाई कर अपने धाकड़ बिजनेस को जारी रखा है। यह फिल्म अपनी पकड़ बनाए हुए है और इसके कमाई के आंकड़े साबित करते हैं कि, फिल्म को देखने वालों का उत्साह कम नहीं हुआ है।शुक्रवार के आंकड़ों ने दिखाया है कि फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है और इसमें कोई कमी नजर नहीं आ रही। आगामी शनिवार से लेकर सोमवार तक, खासकर जन्माष्टमी के मौके पर, फिल्म की कमाई में और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिल्म ने अब तक की इतनी कमाई
Stree 2 Box Office Collection: दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 19.30 करोड़ की कमाई के साथ स्त्री 2 की कुल कमाई अब 327.10 करोड़ हो चुकी है। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी द्वारा अभिनीत इस फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है और यह दर्शकों को हंसी और डर का परफेक्ट मिश्रण देने में कामयाब रही है।

Facebook



