An angry Sunny Deol ran with a hammer

गुस्से में सनी देओल, हथौड़ा लेकर दौड़े, बॉबी देओल बोले – हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा….

Edited By: , January 26, 2023 / 04:39 PM IST

मुंबई । सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म गदर 2 का पहला लुक जारी कर दिया गया है। जो देखने के काफी दमदार और तूफानी लग रहा है। सनी के फैंस लंबे अरसे से उन्हें फुल एक्शन अवतार में देखने को बेताब है। उनकी मुराद सनी देओल जल्द ही पूरी करने वाले है।

मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका, महीनेभर सताएगी ठंड, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

सनी की बिग बजट फिल्म गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म का क्लैश बॉबी देओल की फिल्म एनिमल से होगा। गदर 2 का डायरेक्शन अनिल शर्मा कर रहे है। अनिल शर्मा ने गदर फिल्म को भी डायरेक्ट किया था।

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, इन्हे कहा ‘शूद्र और नीच’, मुलायम सिंह के पद्म सम्मान को बताया अपमान 

इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें है। मेकर्स इस फिल्म में वो सब कुछ डालेंगे जो सनी के फैंस उनसे चाहते है। धुंआंधार एक्शन और सनी देओल वाला धाकड़ डॉयलॉग गदर 2 में आपको सुनने को मिल सकता है। गदर हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। ऐसे में इसका दूसरा पार्ट लाना किसी चुनौती से कम नहीं है।