Surbhi Chandna ने पहना इतना बोल्ड टॉप, शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस की ग्लैमरस Photos हुईं वायरल
- टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहने लगी हैं। (फोटो साभार : Instagram@SurbhiChandna)
- सुरभि चंदना ने अपने स्टनिंग अवतार से फैन्स को हैरान करने का एक भी मौका नहीं गंवाती हैं। (फोटो साभार : Instagram@SurbhiChandna)
- सुरभि चंदना ने एक बार फिर से हॉटनेस से सबका दिल जीत लिया है, एक्ट्रेस आजकल आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। (फोटो साभार : Instagram@SurbhiChandna)
- सुरभि चंदना इस समय टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्हें हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। (फोटो साभार : Instagram@SurbhiChandna)
- तस्वीरों में कभी सुरभि चंदना हाथों में फूल लिए तो कभी समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. (फोटो साभार : Instagram@SurbhiChandna)
- सुरभी के फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. लोग उन्हें टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेस बता रहे हैं.बता दें कि सुरभी को उनके ‘नागिन’ के किरदार में काफी पसंद किया गया था. (फोटो साभार : Instagram@SurbhiChandna)
- नागिन 5 में बानी के रूप में सुरभि के प्रदर्शन ने उनके प्रशंसकों को खूब आकर्षित किया। सुरभि छोटे पर्दे पर वापस आ गई है, और हम उसे फिर से देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। (फोटो साभार : Instagram@SurbhiChandna)
- अभिनेत्री आराम करने के मूड में है, और हम यह नहीं कह सकते कि हम उसे दोष देते हैं। महामारी ने सभी को मानसिक रूप से थका दिया है। इससे बचने के लिए सुरभि चंदना ने मालदीव में हॉलिडे लिया है। (फोटो साभार : Instagram@SurbhiChandna)
- सुरभी चंदना ने एक बोल्ड प्लाजो ड्रेस पहना हुआ है. उनके मल्टीकलर प्रिंटेड इस ड्रेस का टॉप स्ट्रिपलेस होने के साथ काफी डीप है। (फोटो साभार : Instagram@SurbhiChandna)
- सुरभी ने काफी अट्रेक्टिव पोज देकर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है.तस्वीरों में कभी सुरभी हाथों में फूल लिए तो कभी समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं। (फोटो साभार : Instagram@SurbhiChandna)

Facebook













