फिल्म खुफिया का फर्स्ट लुक रिलीज, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस फिल्म में काम करती आएंगी नजर

First look release of film Intelligence, this Bollywood actress will be seen working in the film

फिल्म खुफिया का फर्स्ट लुक रिलीज, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस फिल्म में काम करती आएंगी नजर
Modified Date: December 4, 2022 / 01:12 am IST
Published Date: December 4, 2022 1:12 am IST

First look release of film Intelligence:मुंबई :  बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अपनी अपकमिंग फिल्म खुफिया को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस फिल्म में तब्बू एक अलग किरदार निभाते नजर आएगी। 51 वर्ष तब्बू को फिल्मों में अलग अलग किरदार निभाना पसंद है। इस फिल्म के टीज़र को अभी तक लाखो व्यूज मिल चुके है। 0.47 सेकेंड के इस टीजर में फिल्म के सभी किरदारों की पहली झलक देखने को मिल रही है, जिसमें सभी किरदार सस्पेंस से भरपूर दिखाए गए हैं।

यह भी पढ़े: सलाखों की पीछे जाएंगी पूर्व पीएम की पत्नी! कई मामलों में कोर्ट ने ठहराया आरोपी, पूर्व सीएम भी है जेल में

नेटफ्लिक्स पर फिल्म होगी रिलीज़

First look release of film Intelligence: वही नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, जो रहस्य बना हुआ है, उसके बारे में हम सिर्फ यही बता सकते हैं कि हम जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर आएंगे. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन फिल्म का टीज़र देख हर कोई हैरान है। इसके साथ ही इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

 ⁠

यह भी पढ़े: MNS Leader Slaps Woman: नेताजी ने भरे बाजार महिला को जड़ा तमाचा, इस शर्मनाक करतूत में दो अन्य लोगों ने भी दिया साथ

तब्बू ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया शेयर

First look release of film Intelligence: तब्बू ने कहा, एक अभिनेत्री के रूप में, मैं हमेशा अलग अलग कहानियों और कथाओं का हिस्सा बनना चाहती हूं. नेटफ्लिक्स के खुफिया में मैं जिस किरदार को निभा रही हूं, उसके साथ मैं एक बहुत ही अलग कहानी का पता लगाने के लिए बेहद भाग्यशाली रही हूं.तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘खुफिया’ फिल्म का पहला लुक शेयर किया है. जिसमे तब्बू ने लिखा, पहला लुक।

यह भी पढ़े: कम होगा बच्चों के बस्ते बोझ, होमवर्क से भी मिलेगी राहत, जारी हुई नई पॉलिसी, स्कूलों को फॉलो करने होंगे ये नए नियम

ये एक्टर होंगे इस फिल्म का हिस्सा

First look release of film Intelligence: आपको बता दे कि ये फिल्म एक स्पाई ड्रामा और क्राइम से भरपूर है। इस फिल्म में तब्बू, अली फजल, आशीष विद्यार्थी और वामिका गब्बी साथ काम करते नजर आएगी। इस फिल्म की रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है,लेकिन अनुमान लगया जा रहा है की ये फिल्म जल्द ही रिलीज़ की जाएंगी। इसके साथ ही तब्बू जल्द ही दृश्यम 2 और भोला में काम करती नजर आएंगी।


लेखक के बारे में