Pushpa 2 Teaser: इतने बजे आएगा पुष्पा 2 का टीजर, हिंदी फिल्मों के ये सुपरस्टार बनेंगे विलेन…
Pushpa 2 Teaser: इतने बजे आएगा पुष्पा 2 का टीजर : Teaser of Pushpa 2 will come at this time, these superstars of Hindi films will become villains...
मुंबई। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का फैंस कापी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। पुष्पा के पहले पार्ट को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। फिल्म के संवाद ने कोविड के दौरान धूम मचाकर रख दी थी। अब पुष्पा का सेकंड पार्ट आने वाला है। अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरु हो गई है।
आज फिल्म का पहला टीजर आने वाला है। जिसकी तैयारियां पूरी तरह से पूरी हो गई है। पुष्पा 2 का टीजर आज शाम 4 : 05 बजे आने वाला है। बताया जा रहा है कि इस टीजर में फिल्म से जुडे़ हर कलाकार की पहल झलक दिखाई जाएगी। फहाद फैसल, दिशा पाटनी और रश्मिका मंदाना के पहले लुक को इस टीजर में रिवील किया जाएगा। पुष्पा 2 साल 2024 के गर्मी में रिलीज हो सकती है।
The fire is set to spread all over the nation 🔥#WhereisPushpa ?
– https://t.co/Lu4xyv9vMVRevealing today at 4.05 PM 🔥#PushpaTheRule ❤️🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @SukumarWritings @MythriOfficial @donechannel1 pic.twitter.com/U0VUUtwlfA— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 7, 2023
यह भी पढ़े : मिशनरी स्कूल के साइंस लैब में मिला मानव भ्रूण, जांच के बाद बाल आयोग के दल ने की पुष्टि

Facebook



