Suniel Shetty की नई सीरीज का टीजर रिलीज, फैंस बोले – The real action hero is back…

Suniel Shetty की नई सीरीज का टीजर रिलीज : Teaser release of Sunil Shetty's new series, fans said - The real action hero is back...

Suniel Shetty की नई सीरीज का टीजर रिलीज, फैंस बोले – The real action hero is back…
Modified Date: March 10, 2023 / 06:20 pm IST
Published Date: March 10, 2023 6:10 pm IST

मुंबई । सुनील शेट्टी एक बार फिर फिल्मों में सक्रिय हो गए है। पिछले साल उनकी Dharavi Bank नाम की वेब सीरीज आई थी। जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया। अब सुनील शेट्टी की एक और सीरीज का टीजर आ गया है। इस सीरीज का नाम हंटर है। जिसका टीजर आपको 90 के दशक वाले सुनील शेट्टी की याद दिला देगा।हंटर का टीजर पूर तरह से एक्शन से भरपूर है। सुनील शेट्टी पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहे है। उनका एक्शन अवतार आपको ताली मारने पर मजबूर कर देंगे। हंटर का टीजर काफी तगड़ा है। जिसमें आपको वो सबकुछ मिलेगा। जो एक मास एंटरटेनर सीरीज में होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Best Recharge Plans : रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता रिचार्ज, कम पैसों में मिलेगा शानदार प्लान 

सुनील के अलावा इस सीरीज में ईशा देओल और राहुल देव भी नजर आने वाले है। सुनील ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर टीजर साझा करते हुए लिखा, ‘ACP विक्रम को रोकना है तो ठोकना पड़ेगा।’ सुनील की नई सीरीज ‘हंटर: टूटेगा नहीं, टोड़ेगा’ 22 मार्च को अमेजन मिनी टीवी पर दस्तक देने वाली है, जिसका आनंद हर कोई मुफ्त में उठा सकता है। इस सीरीज का ट्रेलर 14 मार्च को जारी किया जाएगा।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में