Best Recharge Plans : रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता रिचार्ज, कम पैसों में मिलेगा शानदार प्लान
JIO, Airtel and Vodafone-Idea of best recharge plans: आइए जानते हैं कि जियो, एयरटेल और वीआई के कौन से प्लान 500 रुपये से कम के हैं।
JIO, Airtel and Vodafone-Idea of best recharge plans
JIO, Airtel and Vodafone-Idea of best recharge plans : नई दिल्ली। त्योहारों में मोबाइल रिचार्ज कंपनी कई तरह के ऑफर निकालती है। आज लगभग सभी कंपनियों ने रिचार्ज प्लान के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। वहीं समय समय पर प्लान में चेंज भी देखें जाते है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने शानदार ऑफर निकाले है। आज हम इन कंपनियों के बेस्ट ऑफर के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं कि जियो, एयरटेल और वीआई के कौन से प्लान 500 रुपये से कम के हैं।
रिलायंस जियों बेस्ट प्लान
JIO, Airtel and Vodafone-Idea of best recharge plans : रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 500 रुपये से कम में प्लान ऑफर करता है, जो डेली 3GB डेटा की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लान की कीमत 419 रुपये है। इसके अलावा एक प्लान 479 और 499 रुपये का भी आता है। 479 रुपये के इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी और हर 1.5GB डेटा की सुविधा मिलती है। 499 रुपये के प्लान में Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन समेत 2GB डेली डेटा बेनिफिट 28 दिनों के लिए मिलता है।
एयरटेल बेस्ट प्लान
JIO, Airtel and Vodafone-Idea of best recharge plans ; एयरटेल के पास 500 रुपये से कम में आने वाले 3 प्लान हैं। तीनों ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा सुविधा के साथ आते हैं। इसके 449 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है जो डेली 2.5GB डेटा सुविधा के साथ है। इसके 479 रुपये का प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ है जो डेली 1.5GB डेटा के साथ आता है। तीसरे प्लान की कीमत 455 रुपये है जो 84 दिनों के साथ सिर्फ 6GB डेटा का बेनिफिट देता है।
वोडाफोन-आइडिया बेस्ट प्लान
JIO, Airtel and Vodafone-Idea of best recharge plans : जियो और एयरटेल की तुलना में 500 रुपये से कम कीमत में सबसे ज्यादा प्लान वोडाफोन आईडिया पेश करता है। वीआई के पास इस सेगमेंट में चार प्लान है। इसके 409 रुपये प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जो 2.5GB डेटा के साथ आता है। इसका 475 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैधता के साथ है जिसमें डेली 3GB डेटा बेनिफिट शामिल है। इसके अलावा दो प्लान 479 रुपये का है जो 56 दिनों की वैधता के साथ डेली 1.5GB डेटा प्रदान करता है। जबकि, 459 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ कुल 6GB डेटा की सुविधा देता है।

Facebook



