अब फिल्मों में काम नहीं करेंगे थलापति विजय, अब राजनीति में लेंगे एंट्री…
अब फिल्मों में काम नहीं करेंगे थलापति विजय, अब राजनीति में लेंगे एंट्री : Thalapati Vijay will no longer work in films, will now enter
मुंबई । Thalapati Vijay will no longer work in films थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म लियो की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म में संजय दत्त और अर्जुन सरजा जैसे एक्शन किंग दिखाई देने वाले है। लियो लोकी यूनिवर्स की फिल्म होने वाली है। जिसका सीधा कनेक्शन कमल हासन की विक्रम और कार्थी शिवकुमार की कैदी फिल्म से होने वाली है। इस फिल्म में एक दशक के लंबे गैप के बाद तृषा कृष्णन और थलापति विजय की जोड़ी दिखने वाली है।
यह भी पढ़े : फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस प्रज्ञा जैसवाल ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें
Thalapati Vijay will no longer work in films लियो थलापति विजय की 67वीं फिल्म होने वाली है। इस फिल्म के बाद वे थलापति 68 में नजर आने वाले है। थलापति 68 को वेकंट प्रभु डायरेक्ट करने वाले है। इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद थलापति विजय एक्टिंग से लंबा ब्रेक लेने वाले है। वे 6 महीने तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आएंगे। थलापति राजनीति में एंट्री लेने का प्लान बना रहे है लेकिन इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़े : बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी ये साउथ इंडियन फिल्म, एक साथ साउथ और हिंदी फिल्मों के बडे़ सुपरस्टार करेंगे काम…

Facebook



