Bollywood Update: फुकरे 3 की पूरी कास्ट को दिल्ली में पब्लिक ने घेरा, स्टार्स ने फैंस के साथ मिल कर मचाया बवाल… देखिए पूरी वीडियो

Bollywood Update: फुकरे 3 की पूरी कास्ट को दिल्ली में पब्लिक ने घेरा, स्टार्स ने फैंस के साथ मिल कर मचाया बवाल... देखिए पूरी वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 12:22 PM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 12:22 PM IST

fukrey 3

Bollywood Update/ मुंबई: हाल ही में फुकरे 3 की स्टार कास्ट एक मीडिया इंट्रेशन और फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची थी,दिल्ली में पूरी कास्ट का जोर दार स्वागत हुआ साथ ही फैंस की भारी भीड़ दिखने को मिली।
स्टार्स आपने फैंस से मिले और फोटोज़ क्लिक करवाई वहीं दूसरी ओर जीप में चढ़ कर अपने फिल्म के गाने पर ठुमके भी लगाए ।
Fukrey 3 इस महीने की 28 तारीख को रिलीज होने जा रही है इस बार भी फिल्म में “हनी, चूचे, लाली और भोली पंजाबन” की जोरदार एक्टिंग और कॉमेडी का तड़का दिखने को मिलेगा ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें