UP Road Accident News: एक साथ तीन दोस्तों की मौत, एक का इलाज जारी, भीषण सड़क हादसे के बाद इलाके में पसरा मातम

UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है।

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 07:55 AM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 08:00 AM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई ।
  • पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

UP Road Accident News: सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में रॉबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के बांस से लदी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कैसे हुआ हादसा?

UP Road Accident News: पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि, मिर्जापुर जिले के राजगढ़ निवासी चार युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोनभद्र में घूमने गये थे। वे शाम को सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज की तरफ आ रहे थे। वे जब धोबही गांव के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर बांस से लदी एक खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकरायी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

UP Road Accident News: उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि, मोटरसाइकिल पर सवार चारों युवक बुरी तरह चोटिल हो गये। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनमें से रवि शर्मा (24), उसके सगे भाई मनीष शर्मा (20) और उनके साथी शुभम शर्मा (21) को मृत घोषित कर दिया। मिश्रा ने बताया कि हादसे में अविनाश नामक 19 वर्षीय युवक भी जख्मी हुआ है। उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

इन्हे भी पढ़ें:-