बॉक्स ऑफिस पर आया The Kerala Story का तूफान, फिल्म ने 9 दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

The Kerala Story Box Office Collection: फिल्म ने रिलीज के नौ दिन के अंदर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने अब तक कितनी

बॉक्स ऑफिस पर आया The Kerala Story का तूफान, फिल्म ने 9 दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

The Kerala Story

Modified Date: May 14, 2023 / 08:52 pm IST
Published Date: May 14, 2023 8:52 pm IST

मुंबई : The Kerala Story Box Office Collection: डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ कई विवादों के बीच बड़े पर्दे पर रिलीज की गई लेकिन जब से फिल्म थिएटर्स में आई है, थमने का नाम नहीं ले रही है। मेकर्स का दावा है कि ये खूबसूरत फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है और इसलिए फिल्म को लेकर बहुत कॉन्ट्रोवर्सीज हो रही हैं। अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के नौ दिन के अंदर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानते हैं इस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है और आगे इसका कैसा ट्रेंड रहेगा।

यह भी पढ़ें : HTC U23 Pro का टीजर हुआ आउट, इस दिन होगा लॉन्च, यहां देखें सारे फीचर्स 

The Kerala Story ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

The Kerala Story Box Office Collection:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 मई, 2023 के दिन यानी रिलीज के नौंवे दिन पर ‘द केरला स्टोरी’ ने 19.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस दिन के कलेक्शन को मिलाकर, अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 112.99 करोड़ रुपये हो गया है। इस आँकड़े के साथ यह फिल्म देश की इस साल की चौथी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस लिस्ट में ‘पठान’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी शामिल हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, छेड़छाड़ का विरोध करने पर रेस्टोरेंट में घुसकर की मारपीट

बॉक्स ऑफिस पर आया ‘द केरला स्टोरी’ का तूफान

The Kerala Story Box Office Collection:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श का यह कहना है कि संडे यानी आज 14 मई, 2023 को भी फिल्म अच्छा परफॉर्म करने वाली है जिससे कलेक्शन में फिर उछाल देखा जाएगा। भारत में रिलीज के एक हफ्ते बाद इस फिल्म को यूएस और कनाडा में भी रिलीज कर दिया गया है और वहां भी ये 200 स्क्रीन्स से ज्यादा पर दिखाई जा रही है। कई लोग इस फिल्म को ‘दूसरी द कश्मीर फाइल्स’ भी कह रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.