नहीं चला बॉक्स ऑफिस में ‘छत्रपति’ का जादू, फैंस बोले – इससे अच्छा ‘प्रभास’ की तेलुगु फिल्म देख ले…

नहीं चला बॉक्स ऑफिस में 'छत्रपति' का जादू : The magic of 'Chhatrapati' did not work at the box office, fans said - better watch the Telugu

नहीं चला बॉक्स ऑफिस में ‘छत्रपति’ का जादू, फैंस बोले – इससे अच्छा ‘प्रभास’ की तेलुगु फिल्म  देख ले…
Modified Date: May 13, 2023 / 04:46 pm IST
Published Date: May 13, 2023 4:42 pm IST

मुंबई। bellamkonda srinivas कि पहली हिंदी फिल्म छत्रपति सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को चारो तरफ से मिला जुला रिस्पांस मिला है। bellamkonda srinivas कि इस फिल्म का क्रेज उनकी अन्य फिल्मों की तरह नहीं बन पाया। जिसका सबसे बड़ा कारण फिल्म के गाने औऱ ट्रेलर है। छत्रपति फिल्म के ना तो गाने अच्छे है और ना ही इस फिल्म के ट्रेलर ने किसी को इंप्रेस किया। जिसके कारण फिल्म का हाइप नहीं बन पाया।

यह भी पढ़े : आप भी करते हैं कोल्ड ड्रिंक का सेवन तो हो जाएं सावधान…

आज कल बॉलीवुड के एक्टर साउथ कि ओर रुख कर रहे है लेकिन यहां bellamkonda srinivas ने उल्टी चाल चली और साउथ से बॉलीवुड की राह पकड़ ली। bellamkonda srinivas कि छत्रपति साल 2005 में आई डार्लिंग प्रभास की फिल्म छत्रपति का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। प्रभास वाली छत्रपति को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था जबकि इस फिल्म का निर्देशन वी वी नायक ने किया है।

 ⁠

यह भी पढ़े : मार्केट में धुआं उड़ाने आ रहा Vivo S17e, सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा 64 MP कैमरा, यहां देखे पूरी डिटेल 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेलमकोंडा श्रीनिवास और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छत्रपति’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी 12 मई को 0.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये फिल्म की कमाई के शुरूआती आकंडे़ हैं फाइनल आकंडों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

यह भी पढ़े : Esha Gupta की अब तक की सबसे बोल्ड तस्वीर हुई वायरल, बिना अंडरगारमेंट के दिखी ऐसी हालत में


लेखक के बारे में