नहीं चला एक विलेन रिटर्न्स का जादू, फीकी रही फिल्म की ओपनिंग, हो सकती है फ्लॉप!

The magic of Ek Villain Returns did not work, the opening of the film was faded, may be a flop!

नहीं चला एक विलेन रिटर्न्स का जादू, फीकी रही फिल्म की ओपनिंग, हो सकती है फ्लॉप!
Modified Date: December 4, 2022 / 02:07 pm IST
Published Date: December 4, 2022 2:07 pm IST

मुंबई । एक विलन रिटर्न की ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुकी हैं। फिल्म ने पहले दिन काफी धीमी शुरुआत की हैं। अगर कल तक इसके कमाई में कोई उछाल नहीं आया तो ये एक विलन बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप हो जाएगी। तरण आदर्श सोशल मी़डिया में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। फिल्म ने अपने पहले दिन मात्र 7.03 करोड़ की ओपनिंग ली हैं।

Read more : मौत के बाद उनकी लाश को ही खा जाते है यहां के लोग, सदियों से चली आ रही है ये अजीबोगरीब परंपरा 

फिल्म की सुस्त ओपनिंग से मेकर्स जरूर परेशान हो गए हैं। ओपनिंग डे के आंकड़ों को देखकर लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी। फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी के लिए एक और झटका साबित हो सकता है। उनकी पिछली तीनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं।

 ⁠

#EkVillainReturns reaps the benefit of franchise factor, opens better at single screens of mass pockets and Tier-2 centres… Metros – especially national chains – need to gather momentum… Day 2 and 3 crucial… Fri ₹ 7.05 cr. #India biz. pic.twitter.com/YeVUW1jyCV

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2022

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में