Zubeen Garg Death Reason: दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने.. सिंगापुर पुलिस ने किया ये बड़ा दावा, जारी रहेगी मामले की जांच

गायक जुबीन गर्ग की अचानक मौत के मामले में सिंगापुर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट भारत सरकार को सौंप दी है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने अब हत्या की आशंका से इंकार किया है।

Zubeen Garg Death Reason: दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने.. सिंगापुर पुलिस ने किया ये बड़ा दावा, जारी रहेगी मामले की जांच

IZubeen Garg Roi Roi Binale Movie/ Image Credit: zubeen.garg Instagram

Modified Date: October 2, 2025 / 09:38 am IST
Published Date: October 2, 2025 9:38 am IST
HIGHLIGHTS
  • सिंगापुर पुलिस ने जुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की।
  • ज़ुबीन की मौत का कारण तैराकी के दौरान डूबना बताया गया है।
  • पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट में पाया गया कि मौत स्वाभाविक रूप से हुई।
  • सिंगापुर पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है और हत्या या आपराधिक हिंसा की संभावना को नकारा है।

Zubeen Garg Death Case Update: असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर के सेंट जॉन्स आइलैंड के पास स्विमिंग करते वक्त डूबने से मौत हो गई थी। शुरुआत में ये खबर आई थी कि वो स्कूबा डाइविंग कर रहे थे, लेकिन बाद में सिंगापुर पुलिस ने स्पष्ट किया कि वो सामान्य तैराकी कर रहे थे अभी फिलहाल में ये बात सामने आयी है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष भारत के उच्चायोग को सौंपे हैं और हत्या की संभावना को नकारा है।

सिंगापुर पुलिस SPF ने ज़ुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जाँच के निष्कर्ष भारतीय उच्चायोग के हवाले कर दिए हैं। पुलिस पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी की इस मामले में किसी तरह की हत्या या आपराधिक हिंसा की संभावना नहीं है। पुलिस के अनुसार, 19 सितंबर को उन्हें पानी से बेहोशी की स्थिति में बाहर निकाला गया और तुरंत सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।

कैसे हुआ था हादसा?

जुबीन गर्ग सिंगापुर में ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में भाग लेने पहुंचे थे। 19 सितंबर को वो एक यॉट पर दोस्तों के साथ थे और लाइफ जैकेट पहनकर पानी में कूदे थे, थोड़े समय बाद उन्होंने जैकेट उतार दिया और फिर से पानी में कूदे, जिसके बाद ये हादसा हुआ। उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और CPR देने की कोशिश भी की थी, लेकिन जुबीन होश में नहीं आए। उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

जुबीन को थी मिर्गी की बीमारी

जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकीया गर्ग ने बताया कि उनके पति को मिर्गी की बीमारी थी और वो उसकी दवाइयां लेते थे। उनका कहना था कि जुबीन को पहले भी मिर्गी के दौरे पड़ चुके थे। इससे ये संभावना जताई जा रही है कि पानी में तैरते वक्त उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा हो, जिससे वो बेहोश हो गए और डूब गए।

अभी फिलहाल पुलिस मामले की गहन जाँच जारी रखेगी, पुलिस से मुताबिक SIT द्वारा हर पहलू की पड़ताल की जाएगी और यदि ज़रूरत पड़ी तो मामला CBI को सौंपा जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें- Gwalior News: रामलीला के मंच पर पहुंचे राम बारात के पूर्व संयोजक नूर आलम वारसी, सिंधिया के साथ की भगवान राम की आरती

Vande Bharat: बिरनपुर हत्याकांड..CBI चार्जशीट पर संग्राम! कांग्रेस ने साधा तो बीजेपी ने किया पलटवार, देखें वीडियो


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।