Bigg Boss 17 premiere : सेट है स्टेज, लाइट्स है परफेक्ट, आज से शुरू होगा Bigg Boss 17 का घमासान

Bigg Boss 17 premiere : नमस्ते, आदाब, सत श्री अकाल, केम छो मजा मा... 'बिग बॉस 17' के शो में आप सभी का स्वागत है।

Bigg Boss 17 premiere : सेट है स्टेज, लाइट्स है परफेक्ट, आज से शुरू होगा Bigg Boss 17 का घमासान

Bigg Boss 17 premiere

Modified Date: October 15, 2023 / 06:49 pm IST
Published Date: October 15, 2023 6:49 pm IST

मुंबई : Bigg Boss 17 premiere :  नमस्ते, आदाब, सत श्री अकाल, केम छो मजा मा… ‘बिग बॉस 17’ के शो में आप सभी का स्वागत है। सलमान की आवाज में ये लाइन सुनने के लिए हर कोई बेताब हो रहा था। इंतजार खत्म हुआ और अपने भाईजान कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ लेकर आ चुके हैं। स्टेज सेट है, लाइट्स परफेक्ट है, बिग बॉस का घर भी पूरी तरह तैयार हो चुका है और कंटेस्टेंट्स एक-एक करके एंट्री ले रहे हैं। इस बार का सीजन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि शो की थीम से लेकर टास्क तक, सबकुछ अलग और नया होगा। इस बार कंटेस्टेंट्स को सिर्फ दिमाग से स्ट्रैटेजी बनाकर नहीं, बल्कि दिल, दिमाग और दम के साथ गेम खेलना होगा। इस बार का सीजन कंटेस्टेंट्स के लिए ‘आग का दरिया’ होने वाला है और फैन्स ये सब देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : MP Weather Update: अगले 72 घंटे में इन जिलों में बारिश के आसार, विभाग ने जारी किया अलर्ट, एक साथ एक्टिव हुए 3 सिस्टम 

शो के प्रोमो एक के बाद एक आ रहे सामने

Bigg Boss 17 premiere :   कलर्स चैनल सोशल मीडिया पर एक के बाद एक प्रोमो रिलीज कर रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स की एंट्री धमाकेदार तरह से होती नजर आ रही है। पर अफसोस सिर्फ एक बात का है, वो ये कि किसी का चेहरा रिवील अबतक बिग बॉस के मेकर्स ने नहीं किया है। पता तो रात 9 बजे लगेगा, जब कंटेस्टेंट्स के फेस के साथ उनकी गेम शो के लिए स्ट्रैटेजी सलमान रिवील करते नजर आएंगे।

 ⁠

ये कंटेस्टेंट्स लेंगे शो में हिस्सा

Bigg Boss 17 premiere :   इस बार जो कंटेस्टेंट्स शो में आने वाले हैं वो हैं- मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा माल्विया, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मन्नारा चोपड़ा, जिग्नो वोहरा, फिरोजा खान, सना रईस खान, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, नाविद सोले, सोनिया बंसल और सनी आर्या. हालांकि, इनमें कुछ और नाम भी एड हो सकते हैं, पर वो तो शो के टेलीकास्ट होने पर कन्फर्म होगा।

यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha Chunav: भाजपा प्रत्याशी ने दी बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत, आज से नवरात्रि शुरू हो गई है 9 दिन नहीं पीना

प्रोमो में दिखा ये

Bigg Boss 17 premiere :   अभी तक के प्रोमोज में, ईशा माल्विया, अभिषेक कुमार के बीच कैटफाइट होती दिखी। जिसे सलमान सुल्टाते नजर आए। हालांकि, उन्हें दोनों की लड़ाई देखकर और सुनकर एक बार को उन्हें झटका भी लगा, पर फैन्स के लिए यह काफी मसालेदार रहा। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, रोमांटिक डांस करते नजर आए। जिग्ना वोहरा की एंट्री धांसू दिखी. मुनव्वर, कव्वाली अंदाज में एंट्री लेते दिखे। अब मजा तो तब आएगा, जब कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे आते नजर आएंगे, जिनका चेहरा देखकर शायद कुछ लोगों के पसीने छूट जाएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.