दमदार है कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी का टीजर, फैंस बोले – अब और इंतजार नहीं होता…
दमदार है कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी का टीजर : The teaser of Kangana Ranaut's new film Emergency is strong, fans said - can't wait
मुंबई । कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी का टीजर आ गया है। इस टीजर में अनुपम खेर के तगड़े संवाद सुनने को मिल रहे है। इस फिल्म में जयप्रकाश नारायण का रोल प्ले कर रहे है। साल 1975 में जब
केंद्र सरकार ने इमरजेंसी लगाई तो उसकी पुरजोर विरोध जेपी ने ही किया था। जय प्रकाश नारायण को जन नेता का नाम से पुकारा जाता था। कंगना रनौत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करेंगी।
यह भी पढ़े : रूस में आर्मी समूह का बड़ा विद्रोह, मुख्य सेना ने कहा ‘भाड़े के सैनिक है, निपट लेंगे’, दी है मास्को में कब्जे की चुनौती
दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक इस फिल्म में जगजीवन राम बाबू को किरदार निभाएंगे। जबकि श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रोल प्ले करेंगे। 24 नवंबर 2023 को इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर की शुरुआत 25 जून 1975 के दिन से होती है। हर तरफ अफरा-तफरी मची है। कई लोगों को पुलिसवालों पर पत्थर बरसाते देखा जाता सकता है । पुलिस भी जवाबी कार्रवाई करती दिखती है। इसके बाद इसी तस्वीर के साथ न्यूजपेपर कटिंग में सामने आती है, जिसमें लिखा है- भारत में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।
‘EMERGENCY’: KANGANA RANAUT FINALISES RELEASE DATE… #Emergency – directed by #KanganaRanaut – to arrive in *cinemas* on 24 Nov 2023… Stars #KanganaRanaut as #IndiraGandhi with #AnupamKher, #SatishKaushik, #ShreyasTalpade, #MahimaChaudhry and #MilindSoman.#Emergency is… pic.twitter.com/httokKP2Fh
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 24, 2023

Facebook



