Squid Game Season 3 Trailer: Squid Game के अंतिम सीज़न का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतरनाक खेल की झलक ने बढ़ाई दर्शकों की बेताबी
Squid Game Season 3 Trailer: 'स्क्विड गेम' के तीसरे और अंतिम सीज़न का ट्रेलर रिलीज हो गया है। स्क्विड गेम' का तीसरा सीजन 27 जून 2025 को
Squid Game Season 3 Traile/ Image Credit: Netflix India
- Netfilx की बहुचर्चित कोरियन सीरीज 'स्क्विड गेम' के दोनों सीजन दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आए थे।
- 'स्क्विड गेम' के तीसरे और अंतिम सीज़न का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
- स्क्विड गेम का तीसरा सीजन 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
मुंबई: Squid Game Season 3 Trailer: Netfilx की बहुचर्चित कोरियन सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के दोनों सीजन दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आए थे। दर्शकों को बेसब्री से इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार था। वहीं दर्शकों का उत्साह अब और बढ़ने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, ‘स्क्विड गेम’ के तीसरे और अंतिम सीज़न का ट्रेलर रिलीज हो गया है। स्क्विड गेम का तीसरा सीजन 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। यह ट्रेलर दर्शकों को एक बार फिर से खतरनाक खेलों और गहन भावनात्मक संघर्ष की दुनिया में ले जा रहा है।
ट्रेलर में दिखाए गए खतरनाक खेल
Squid Game Season 3 Trailer: आपको बता दें कि, ‘स्क्विड गेम’ के ट्रेलर की शुरुआत गी-हुन (प्लेयर 456) के संघर्ष से होती है, जो पिछले सीज़न की असफल बगावत और अपने दोस्त की मौत के बाद टूट चुका है। ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि, प्लेयर 456 अब एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। इस मोड़ पर उसे तय करना है कि, वह खेल को खत्म करने की कोशिश जारी रखेगा या हार मान लेगा। ट्रेलर में दिखाया गया है कि गी-हुन और अन्य खिलाड़ी और भी खतरनाक खेलों में भाग ले रहे हैं, जहां हर निर्णय के गंभीर परिणाम हैं।
फ्रंट मैन की होगी वापसी
Squid Game Season 3 Trailer: इतना ही नहीं ‘स्क्विड गेम’ के तीसरे और अंतिम सीज़न के ट्रेलर में फ्रंट मैन (इन-हो) की वापसी भी दिखाई गई है। फ्रंट मैन अब वीआईपी मेहमानों का स्वागत कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ उसका भाई जून-हो अभी भी रहस्यमय द्वीप की खोज में लगा हुआ है। इसी समय उसे पता चलेगा कि, उनके बीच एक गद्दार भी मौजूद है। इतना ही नहीं सीरीज के ट्रेलर में एक नया खेल भी दिखाया गया है। इस खेल में सभी खिलाड़ी एक बड़े रोबोट ‘चोल-सु’ के साथ मुकाबला करते हैं, जो ‘यंग-ही’ का बॉयफ्रेंड बताया गया है।

Facebook



