Bollywood Updates:टीवी रियलिटी शो झलक दिखलाजा को लेकर मचा हुआ है बवाल, जिस चैनल से शुरू हुआ था वापस वहीं लौटा शो…
Bollywood Updates:टीवी रियलिटी शो झलक दिखलाजा को लेकर मचा हुआ है बवाल, जिस चैनल से शुरू हुआ था वापस वहीं लौटा शो...
jhalak dikhlaja
टीवी रियलिटी शो झलक दिखलाजा की शुरुआत साल 2006 में सोनी टीवी पर हुई थी । शो के चार सीजन बेधड़क सोनी पर ही प्रसारित हुए लेकिन उसके बाद साल 2012 में शो टीवी के एक और बड़े चैनल कलर्स पर प्रसारित होने लगा ।
सोनी टीवी के झलक दिखलाजा में जहां जज के तौर पर माधुरी दीक्षित,कारण जोहर और मलाइका अरोड़ा को देखा जाता था वहीं कलर्स पर शो के जज माधुरी दीक्षित, कारण जोहर, और रेमो डिसूजा नजर आते थे ।
लेकिन साल 2023 में एक बार फिर शो को सोनी टीवी पर प्रसारित किया जायेगा जहां से शो की शुरुआत हुई थी। अब देखना यह होगा की इस बार जहां शो ने अपने ओरिजनल चैनल पर वापसी की है क्या जज भी वापसी करेंगे या फिर इस बार चैनल नए जजेस को लेकर आएगा ।
View this post on Instagram

Facebook



