Bollywood Updates: परिणीति की वेडिंग ज्वेलरी कहती है राघव और परिणीति की कहानी, जानें इसके पीछे का राज
Bollywood Updates: परिणीति चोपड़ा की वेडिंग ज्वेलरी में थी यह खास बात, राघव और परिणीति की कहानी कहती हैं उनकी यह ज्वेलरी... जानिए पूरी ख़बर
Bollywood Updates/मुंबई: हाल ही में पति पत्नी बने राजनेता राघव चढ़ा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी की तस्वीरे पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं । एक तरफ जोड़े की वेडिंग ड्रेस को लेकर चर्चा चल रही है तो दूसरी तरफ फैंस दोनों की साइलेंट क्यूटनेस को देख कर दीवाने हुए जा रहे हैं । इन तमाम बातों के बीच अब एक और बात फैंस नोटिस कर रहे हैं, जो है परिणीति चोपड़ा के कलीरे……
Bollywood Updates: कलीरों में कुछ विशेष रूपांकन हैं जिनमें जोड़े के नाम के पहले अक्षर, एक ओंकार का प्रतीक, एक पंजाब मील का पत्थर, एक कॉफी मग, एक लाल लंदन बस, एक टेलीफोन बूथ शामिल हैं। कलीरों में संगीत आभूषण भी शामिल हैं, जिनमें पियानो कुंजी, ट्रेबल क्लीफ, विंटेज ग्रामोफोन आदि शामिल हैं। परिणीति के कलीरे रगव और उनकी प्रेम कहानी को दर्शाती हैं, परी के कलीरों को डिजाइनर मृणालिनी कृष्ण ने डिजाइन किया है ।
View this post on Instagram

Facebook



