गदर 2 के रास्ते में रोड़ा बनी जेलर, सनी देओल और रजनीकांत के बीच होगा मुकाबला
गदर 2 के रास्ते में रोड़ा बनी जेलर : There will be a fight between Sunny Deol and Rajinikanth, Jailer will be able to compete with Gadar 2
मुंबई । तमिल सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म जेलर को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म के अब तक तीन-चार गाने आ चुके है। जिसे फैंस कि ओर से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के Kaavaalaa गाने ने तो पूरा माहौल सेट कर दिया है। Kaavaalaa गाने ने अकेले पैन इंडिया लेवल पर जेलर फिल्म का बज बना दिया है। अब जेलर का ट्रेलर आने वाला है। इस बात की जानकारी साउथ के मशहूर फिल्म क्रिटिक ने दी है।
read more : राजस्थान में एकतरफा आएगी BJP की सरकार, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा दावा
जेलर एक बिग बजट पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। जिसे नेल्सन दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया है। नेल्सन दिलीप कुमार ने इससे पहले थलापति विजय के साथ बीस्ट और शिवा कार्तिकेय के साथ डॉक्टर नाम की फिल्म बनाई थी। रजनीकांत की इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार भी सेकंड लीड के रोल में दिखाई देंगे। मलयाली सुपरस्टार मोहन लाल जेलर में कैमियो करते हुए नजर आएंगे। वहीं जेलर में जैकी श्रॉफ भी दिखाई देने वाले है। जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
#JailerTrailer Aug 2nd⏳ #Jailer | #Rajinikanth pic.twitter.com/8CTaKO7Wf0
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) July 29, 2023

Facebook



