प्रभास को कॉपी करना इस एक्टर को पड़ सकता है भारी, फैंस बोले – हर कोई छत्रपति नहीं बना सकता…
प्रभास को कॉपी करना इस एक्टर को पड़ सकता है भारी : This actor may find it difficult to copy Prabhas, fans said - not everyone
मुंबई । तेलुगु स्टार साईं श्रीनिवास बेलमकोंडा की पहली हिंदी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नाम छत्रपति रखा गया है। साईं श्रीनिवास बेलमकोंडा कि ये फिल्म साल 2005 में आई तेलुगु फिल्म छत्रपति का आधिकारिक रीमेक है। ओरिजनल वाल फिल्म में बाहुबली प्रभास मुख्य भूमिका दिखे थे। जबकि इस फिल्म में साईं श्रीनिवास बेलमकोंडा लीड हीरो के तौर पर दिखने वाले है।
यह भी पढ़े : आ रहा है रियल मी का सबसे slim फोन, Realme Narzo N53 के फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान
ओरिजनल फिल्म का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया था। जबकि साईं श्रीनिवास बेलमकोंडा वाली फिल्म का निर्देशन वी वी विनायक कर रहे है। श्रिया शरण कि जगह इस फिल्म में नुसरत भरुचा दिखाई दे रही है। वहीं गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री बेलमकोंडा साई कि माता का रोल प्ले कर रही है। ये फिल्म 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
यह भी पढ़े : Saraipali News : गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, 8 लाख रुपए के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
बीते दिनों इस फिल्म की ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसे फैंस की तरफ से मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है। कोई इस फिल्म के ट्रेलर को पसंद कर रहा है। तो कई इसे प्रभास कि फिल्म की सस्ती कॉपी बता रहा है। इस फिल्म के अब तक दो गाने सामने आ चुके है। जिसे फैंस पसंद तो कर रहे है लेकिन ये फिल्म के हाइप बढ़ाने में कारगार साबित नहीं हो पा रहे है।

Facebook



