Parineeti Chopra New Pics: शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाएंगी ये एक्ट्रेस, शुरु की दिवाली की तैयारियां, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें
Parineeti Chopra New Pics: शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाएंगी ये एक्ट्रेस, शुरु की दिवाली की तैयारियां, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें
Parineeti Chopra New Pics
Parineeti Chopra New Pics: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने जब से आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से शादी की है, तब से ही वो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, जिसमें साफ नजर आता है कि शादी के बाद वह अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं। साथ ही वो अपने ससुराल में त्योहारों को मनाने को लेकर भी काफी एक्साइडेट नजर आती हैं। अब हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ अपने ससुराल में मनाया था। इस दौरान उन्होंने इस त्योहार को मनाने की एक्साइटमेंट भी सोशल मीडिया पर दिखाई थी। वहीं अब एक्ट्रेस ससुराल में दिवाली सेलीब्रेट करने को लेकर भी काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं।
शुरू की दिवाली की तैयारियां
हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टा पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ऑरेंज कलर के सूट में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस काजल, बड़ी-बड़ी ईयररिंग और हाथों में मेहंदी लगाए नजर आईं। अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप किया। परिणीति इस अंदाज में बला की खूबसूरत लग रही थीं। परिणीति चोपड़ा ने इस लुक में अपनी तीन तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- ‘दिवाली की शुरुआत हो गई है।’परिणीति चोपड़ा का ये लुक एक बार फिर से फैंस के दिल जीत रहा है। हालांकि परिणीति चोपड़ा ने अब अपने हाथ से शादी का चूड़ा निकाल दिया गया है। सामने आए इन तस्वीरों में वह हाथ में दो कंगन पहने हुए दिखाई दे रही हैं।
राजस्थान के उदयपुर में हुई थी ग्रैंड वेडिंग
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने पिछले महीने राजस्थान के उदयपुर में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी। इस जोड़े ने अपनी हल्दी, संगीत और मेहंदी समारोह भी वहीं आयोजित किया। उन्होंने वहां उनके लिए एक रिसेप्शन भी आयोजित किया। उनके विवाह की रस्मों की शुरुआत दिल्ली में एक सूफी नाइट से हुई। अपने खास दिन की तस्वीरें साझा करते हुए, परिणीति और राघव ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से, हमारे दिल को पता चल गया। इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे .. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे.. हमारा हमेशा के लिए अब शुरू होता है।”
इन फिल्मों में नजर आएंगी परिणीति
Parineeti Chopra New Pics: परिणीति चोपड़ा को हाल ही में ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों में अमर सिंह चमकीला की बायोपिक ‘चमकीला’ और ‘कैप्सूल गिल’ नामक फिल्म शामिल हैं।

Facebook



