फिल्म ” स्वातंत्र्य वीर सावरकर ” का हिस्सा बनी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, रणदीप हुड्डा के साथ पहली बार स्क्रीन करेंगी शेयर
This Bollywood actress, who became a part of the film "Swatantra Veer Savarkar", will share screen with Randeep Hooda for the first time
ANKITA LOKHANDE IS PART OF FILM “Swatantra Veer Savarkar“मुंबई :बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इंडस्ट्री में अपनी अभिनय और आवाज के लिए पहचाने जाते है। लंबे वक़्त से एक्टर फिल्मों से दूर थे लेकिन अब जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म के जरिये दोबारा इंडस्ट्री में धमाके दर एंट्री करने जा रहे है। पिछले कुछ वक़्त से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म में एक्टर दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाते नजर आएंगे।
अंकिता ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात
वही इस फिल्म में अब एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की एंट्री हो गई है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म में अंकिता रणदीप हुड्डा के विपरीत किरदार निभाते नजर आएगी। इस बात की जानकरी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर दी उन्होंने कहा…’मुझे चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना अच्छा लगता है। ऐसे किरदार जो न सिर्फ कहानी को आगे बढ़ाएं बल्कि दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ सकें। ‘स्वतंत्रवीर सावरकर’ ऐसी ही एक प्रेरक कहानी है जिसे बताना जरूरी है। मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं।’
अगले साल फिल्म होगी रिलीज़
ANKITA LOKHANDE IS PART OF FILM “Swatantra Veer Savarkar“: बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू हो गई है। हालांकि अभिओ तक इस फिल्म के रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल वीर सावरकर की 140वीं जयंती के अवसर पर 26 मई 2023 को रिलीज होने वाली है। बता दें कि वीर सावरकर भारतीय राजनीति में सबसे विवादास्पद शख्सियतों में से एक हैं। महात्मा गांधी की हत्या में साजिश रचने में भी उनका नाम उछाला गया था।

Facebook



