Bigg Boss 17: पहले वीकेंड में बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट को लगेगा तगड़ा झटका, घर से हो सकते हैं बाहर!
Bigg Boss 17: कंटेस्टेंट्स ने शो को इतना दिलचस्प बना दिया की अब पहले वीकेंड का वार में सलमान खान किसी एक को घर से बेघर करेंगे!
big boss 17
Bigg Boss 17: देशभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो बिग बॉस के 17वें सीजन की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो गई है। शो को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए की पहला हफ्ता अब खत्म होने वाला है। लेकिन, पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स ने शो को इतना दिलचस्प बना दिया की अब पहले वीकेंड का वार में सलमान खान किसी एक को घर से बेघर करेंगे और कुछ घरवालों की क्लास लगाएंगे।
तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हुए हैं। ये कंटेस्टेंट हैं- मनारा चोपड़ा, नाविद सोले और अभिषेक कुमार। रिपोर्ट की मानें तो इस बार घर से कोई भी बेघर नहीं होगा। दरअसल, सलमान घरवालों के साथ प्रैंक करेंगे और बाद में बताएंगे के इस बार कोई भी बाहर नहीं जाएगा।
Read more: MP Vidhan Sabha Chunav 2023: ये क्या… बीजेपी की पांचवी सूची जारी होने से पहले कैलाश विजयवर्गीय के घर आशीर्वाद लेने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी, मची खलबली..!
बिग बॉस किसकी लगाएंगे क्लास?
मिली जानकारी के अनुसार, पहले वीकेंड के वार में सलमान खान अनुराग डोभाल, यूके राइडर, अभिषेक कुमार और तहलका भाई की क्लास लगा सकते हैं। इसके पीछे की वजह इन तीनों का व्यवहार है।अभिषेक की बात करें तो कई बार बाकी घरवालों से बेवजह लड़ते दिखे तो वहीं, तहलका और अभिषेक की लड़ाई भी हुई थी। इसलिए सलमान इन दोनों को फटकार लगाएंगे!
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



