केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ेगी ये साउथ इंडियन फिल्म, टीजर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ेगी ये साउथ इंडियन फिल्म : This South Indian film will break the record of KGF, you will get goosebumps after watching

केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ेगी ये साउथ इंडियन फिल्म, टीजर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Modified Date: February 5, 2023 / 04:31 pm IST
Published Date: February 5, 2023 4:31 pm IST

मुंबई । कब्जा मूवी का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। गानें में उपेन का स्टाइल केजीएफ की याद दिला देगी। गाने को एक साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयाली और हिंदी में रिलीज किया गया है।

यह भी पढ़े : सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल और LPG गैस, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने दी जानकारी!

कब्जा 17 मार्च 2023 को रिलीज होगी। फिल्म में उपेंद्र राव, किच्चा सुदीप, मुरली शर्मा और नवाब शाह के अलावा श्रिया शरण जैसे स्टार दिखाई देंगे। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, फिल्म की कहानी और कैरेक्टर कही ना कही आपको केजीएफ की याद दिलाएगी। बाकि बातें पिक्चर रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी।

 ⁠


लेखक के बारे में