‘आदिपुरुष’ को नेगेटिव रिव्यू देने वालों की अब खैर नहीं! मेकर्स ले रहे कड़ा एक्शन…
'आदिपुरुष' को नेगेटिव रिव्यू देने वालों की अब खैर नहीं! Those who gave negative reviews to 'Adipurush' are not well now! Makers are
मुंबई । आदिपुरुष फिल्म आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को चारो ओर से निगेटिव रिव्यू मिल रहे है। रावण के लुक और हनुमान के डॉयलाग को काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई फैंस ने तो फिल्म के मेकर्स पर रामायण को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप लगाया। आदिपुरुष के कई डॉयलाग सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे है। प्रभास से लेकर सैफ अली खान और ओम राउत को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े : Adipurush देखने गए फैंस ने थिएटर में मचाई तोड़फोड़, सिनेमा हॉल का कर दिया कबाड़ा…
आदिपुरुष को निगेटिव प्रतिक्रिया देने वालों के खिलाफ टी सीरीज ने नोटिस भेजना शुरु कर दिया है।टी-सीरीज़ ने ही ‘आदिपुरुष’ पर पैसा लगाया है। उन्होंने धड़ाधड़ सोशल मीडिया से ‘आदिपुरुष’ की फोटोज़ और वीडियोज़ हटवानी शुरू कर दी है। टी सीरीज लगातार लोगों को नोटिस भेज रहे हैं। @RoflGandhi_ नाम के ट्विटर यूज़र ने आदिपुरुष फिल्म की एक पिक्चर अपलोड की थी। जिसके खिलाफ टी सीरीज ने कड़ा एक्शन लिया और उसे मेल भेज दिया। जिसका स्क्रीनशॉट @RoflGandhi_ ने सोशल मीडिया में शेयर किया है।
Bhaiyo, jis jis ne Adipurush ke screenshot ya visuals daale hain, delete kar do. T-Series wale baukhla gaye hain negative reviews se.
Account bachao apne greedy corporate se. #AdipurushReview 🙏 pic.twitter.com/7oZjksE7f2
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) June 16, 2023

Facebook



